Israel Attack Iran, Israel Iran News in Hindi: ईरान-इजराइल का संघर्ष चार दिनों से जारी है। ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय पर इजरायल ने बमबारी की है। इस हमले में कई पत्रकार भी घायल बताए जा रहे हैं। इजरायल के विमानों ने तेहरान में बमबारी की। ईरान और इजरायल के बीच जमकर हमले हो रहे हैं। इस बीच रविवार रात को ईरानी मिसाइल हमले में तेल अवीव में मौजूद अमेरिका के दूतावास की ईमारत को नुकसान पहुंचा। इसके बाद इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि अमेरिकी राजनयिक कर्मचारियों में से किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने कथित तौर पर इजराइल में हाइफा रिफाइनरी को टारगेट किया। फोरडो न्यूक्लियर साइट के पास कई जोरदार धमाके हुए। इसकी वजह से जमीन हिल गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 जून को संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 224 लोग मारे गए हैं और 1,277 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। इससे पहले रविवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायल अपना अभियान जारी रखता है तो तेहरान की तरफ से भी जोरदार कार्रवाई की जाएगी।
इजरायल में क्या है हालात: इजरायल में हालात की बात की जाए तो रात भर और रविवार को ईरानी हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए। अब तक मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। रविवार को बैट यम में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने एक इमारत को टारगेट किया। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हाइफा के पूर्व में अरब शहर तमरा में एक अपार्टमेंट की इमारत में चार और लोग मारे गए। हमलों के बाद देश के क्षेत्रों में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। शनिवार को एक वीडियो मैसेज में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि इजरायल अयातुल्ला के शासन की हर जगह और हर टारगेट पर हमला करेगा।
न्यूक्लियर टॉक में शामिल नहीं होगा ईरान: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायली हमले जारी रहे तो वह अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल नहीं होंगे। अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रोन के साथ बातचीत में पेजेशकियन ने कहा कि ईरान कूटनीति का पक्षधर है, लेकिन वह दबाव में तर्कहीन मांगों को स्वीकार नहीं करेगा।
इजरायल और ईरान का संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
टीवी मुख्यालय पर हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर करीब 15 मिसाइल दागी है। हालांकि इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय है और मिसाइलों को मार गिराया गया।
ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय पर इजरायल ने बमबारी की है। इस हमले में कई पत्रकार भी घायल बताए जा रहे हैं। इजरायल के विमानों ने तेहरान में बमबारी की।
ईरान और इजरायल के बीच जंग रुकवाने के लिए रूस ने अमेरिका से बातचीत की है। रूस ने खुद इसकी जानकारी दी है कि वह जंग रुकवाने के लिए अमेरिका के संपर्क में है।
ईरान ने घोषणा की कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं तथा अपने सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे पर इजरायल के व्यापक हमलों का जवाब देने की कसम खाई है। शुक्रवार से ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं।
इजरायल ने कहा कि ईरान द्वारा 370 से अधिक मिसाइलों और सैकड़ों ड्रोनों के हमले में अब तक 24 लोग मारे गए हैं और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जवाब में इजरायली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने ईरान के कुद्स फोर्स से संबंधित तेहरान में 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है। कुद्स फोर्स ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान चलाती है।
ईरान और इजरायल के बीच जमकर हमले हो रहे हैं। इस बीच रविवार रात को ईरानी मिसाइल हमले में तेल अवीव में मौजूद अमेरिका के दूतावास की ईमारत को नुकसान पहुंचा। इसके बाद इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि अमेरिकी राजनयिक कर्मचारियों में से किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
ईरान ने रविवार देर रात इजरायल पर 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इससे इजरायल के पावर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है।
इजराइल एयरफोर्स (IAF) ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करके बताया कि उसके हमले में ईरान के 4 खुफिया अफसरों की मौत हो गई है।
ईरान के राष्ट्रपति ने सभी नागरिकों से मतभेदों को दूर रखने और इजरायल के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है। पेजेशकियन ने कहा, 'आज हमें सभी मतभेद, मुद्दे और परेशानियों को भूलकर एकजुट होना चाहिए। हमें मिलकर इस खूनी और अपराधी हमले के खिलाफ मजबूती से डटना होगा।”
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने कहा है कि ईरानी संसद परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) को छोड़ने के लिए कानून पर काम कर रही है।
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष लगातार जारी है। मिसाइल हमलों की वजह से हजारों भारतीय ईरान के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं और दोनों पक्षों में से कोई भी पीछे हटने का संकेत नहीं दे रहा है। इनमें 1,500 से ज्यादा भारतीय छात्र शामिल हैं।
बॉर्डर गार्ड कमांडर अहमद अली गौदरजी ने कहा कि ईरान ने पिछले 48 घंटों में 44 ड्रोन को मार गिराया है।
ईरान से जुड़े शक्तिशाली इराकी मिलिशिया कताइब हिजबुल्लाह ने रविवार को वॉर्निंग दी कि अगर अगर अमेरिका युद्ध (इजरायल और ईरान के बीच) में हस्तक्षेप करता है, तो हम बिना किसी हिचकिचाहट के पूरे क्षेत्र में फैले उसके हितों और ठिकानों को सीधे निशाना बनाएंगे।
इजरायल ने बीती रात ईरान में 80 ठिकानों पर किया हमला। इस दौरान ईरानी सेना के ठिकानों और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया।
नई दिल्ली ने सोमवार को कहा कि उसके राजनयिक कुछ भारतीय छात्रों को ईरान में बमबारी वाली जगह से बाहर ट्रांसफर करने में मदद कर रहे हैं।
सोमवार को तड़के ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।
इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईंधन संकट पैदा हो गया है, जिसकी सीमा ईरान और अफगानिस्तान से लगती है, ऐसा पीटीआई ने बताया।
पाकिस्तान ने इजराइल के खिलाफ हमले में ईरान का साथ देने के दावे को खारिज कर दिया है।
तेहरान इजरायल के उद्देश्यों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के साथ परमाणु समझौते के लिए अपनी भागीदारी जारी रख सकता है और सैन्य रूप से मजबूर किए जाने के बजाय रियायतें दे सकता है।
इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) तजाची हनेग्बी ने कहा कि ईरान के पास अभी भी हजारों बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि तेहरान के लोगों को हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरानी सेना के वरिष्ठ कमांडर और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ईरान को आश्वासन दिया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल करता है तो वह परमाणु हथियारों से जवाब देगा।
इजरायल में अमेरिपकी राजदूत माइक हकबी ने तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के पास ईरानी मिसाइल के हमले के बाद हल्के नुकसान की जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई अमेरिकी कर्मी घायल नहीं हुआ है।
ईरान की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अलग-अलग अभियानों में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के दो एजेंटों को पकड़ा है। उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं।
इजरायल और ईरान के बीच में लगातार संघर्ष जारी है। सोमवार को तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है। इजरायल-ईरान संघर्ष से बाकी देशों के लिए भी समस्या बढ़ गई है।।
तेल अवीव के पास मध्य इजरायली शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने कहा कि ईरानी मिसाइलों ने वहां एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया, जिससे कंक्रीट की दीवारें जल गईं, खिड़कियां उड़ गईं और कई अपार्टमेंटों को भारी नुकसान पहुंचा।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “मारना” चाहता है क्योंकि वह रिपब्लिकन नेता को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए खतरा मानता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान से अपील की है कि दोनों को जानलेवा टकराव छोड़कर एक डील की ओर लौटना चाहिए और हम एक बढ़िया डील करेंगे। जल्द ही शांति का ऐलान होगा।
नेतन्याहू ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के नाम से मशहूर इस अभियान को "इतिहास के सबसे महान सैन्य अभियानों में से एक" बताया। फॉक्स न्यूज के अनुसार, ईरानी लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे 50 वर्षों से उसी इस्लामी शासन द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं, जिसने लंबे समय से इजरायल राज्य को नष्ट करने की धमकी दी है।
ईरान ने सोमवार को सुबह-सुबह इजरायल पर मिसाइल हमलों की एक नई लहर शुरू की। इससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।