Israel-Hezbollah War News: लेबनान की तरफ से जानकारी दी गई है कि इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में उसके कम से कम 492 नागरिकों की मौत हुई है और करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष का यह सबसे घातक दिन है। इससे पहले न्यूज एजेंसी एपी ने इजराइली सेना ने हवाले से जानकारी दी कि उसने हिजबुल्ला पर दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया है।
लेबनान में इजरायल का सबसे घातक हमला- इजरायल की सेना ने X पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से और हमलों को मंजूरी दे रहे हैं। हिजबुल्ला के खिलाफ पिछले एक साल से चल रही लड़ाई में यह सबसे घातक हवाई हमलों में से एक है। हलेवी और दूसरे इजराइली नेताओं ने आने वाले दिनों में हिजबुल्ला के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है।
दक्षिण लेबनान के लोगों को घर खाली करने की चेतावनी
इजरायल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान के लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों को खाली करके चले जाएं। इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्ला ने वहां हथियार जमा कर रखे हैं और उसने भयावह हमलों की चेतावनी दी है। लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के हवाई हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि दक्षिण लेबनान में हमलों में 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
लेबनान और इजरायल में क्या हो रहा है?
अगस्त में हिजबुल्ला ने इजरायल के तरफ सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन दागे थे। इसके बाद पलटवार करते हुए इजरायल ने लेबनान की तरफ करीब 100 जेट भेजे। हिजबुल्ला द्वारा ये हमला इस साल जुलाई में इजरायल द्वारा हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में किया गया था। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला को गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें 12 बच्चे मारे गए थे। हालांकि हिजबुल्ला ने इसमें अपनी भूमिका से इनकार किया था।
Hezbollah Pager Explosions: क्या है मोसाद? इसे क्यों कहा जाता है दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी
इस घटना के बाद से इजरायल और लेबनान के बीच क्रॉस बॉर्डर अटैक बढ़ गए हैं। एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने अब “साउथ और ईस्ट लेबनान के लोगों को हिज्बुल्ला के खिलाफ हवाई एक्शन से पहले अपने घरों को खाली करने की चेतावनी दी है। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं बार-बार दोहराता हूं: इजरायल युद्ध नहीं चाहता। लेकिन हमें अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार और कर्तव्य है।”