इजरायल ने शनिवार रात भी लेबनान में जमकर बम बरसाएं। इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों पर एक दर्जन हवाई हमले किए और पहली बार उत्तरी इलाकों में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि कुछ हमले बहुत हिंसक थे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली दुश्मन के युद्धक विमानों ने (बेरूत के) दक्षिणी इलाकों में चार बहुत हिंसक हमले किए और च्वेइफ़ात क्षेत्र पर एक हमला किया।

इजरायली सेना की बड़ी तैयारी

वहीं इजरायली मीडिया के अनुसार 200 मिसाइलें दागने के बाद एयर फोर्स तेहरान पर महत्वपूर्ण हमले की तैयारी कर रही है। बेरूत में शनिवार की रात को इजरायली हमलों से पूरे शहर में हलचल मच गई। बेरूत को ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के अंदर जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार डाला है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक ब्रीफिंग में कहा, “जमीनी युद्ध की शुरुआत के बाद से सेना ने जमीन और हवा से लगभग 440 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमे विभिन्न रैंकों के 30 कमांडर भी शामिल हैं।”

चल रहे हमलों के बीच इजरायली सेना ने निवासियों को बेरूत के दक्षिणी इलाकों से अलग जगह शिफ्ट होने को कहा है। इजरायली सेना ने कहा कि अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए आपको आस-पास की इमारतों को तुरंत खाली कर देना चाहिए और उनसे कम से कम 500 मीटर दूर चले जाना चाहिए।”

Israel-Iran War: ‘ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह कर दे इजरायल’, डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को दी सलाह

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के अधिकारियों ने बताया मारे गए हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन शुक्रवार से संपर्क से बाहर हैं। इजरायल ने गुरुवार रात बेरूत के दक्षिणी इलाकों पर एक बड़ा हमला किया, जिसका निशाना सफ़ीद्दीन हो सकता है।

सुरंग को किया नष्ट

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को नष्ट कर दिया। इजरायली सेना के अनुसार सुरंग को हिज़्बुल्लाह की राडवान फोर्सेस द्वारा इज़रायल पर आक्रमण में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया था।