इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब 2 सप्ताह से जंग जारी है। इजरायल की ओर से लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह लगातार इजरायल को निशाना बना रहा है। गाजा में फंसे लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए आज ट्रक रवाना किए जाएंगे। अमेरिका को राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से बयान सामने आया है कि उनका मानना है कि गाजा के लिए सहायता ले जाने वाले ट्रक अगले दो दिनों के भीतर मिस्र से राफा क्रॉसिंग के माध्यम से आएंगे।
अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता- बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है। बाइडेन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले 24 से 48 घंटों में पहले 20 ट्रक सीमा पार आ जाएंगे। जो बाइडेन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हमास द्वारा दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया है। हमास ने संकेत दिया कि वह भविष्य में और बंधकों को रिहा कर सकता है। इजरायली सरकार ने पुष्टि की कि जूडिथ ताई रानन और उनकी बेटी नताली शोशना रानन शुक्रवार देर रात इजरायल लौट आईं।
फिलिस्तीन के 4000 नागरिकों की मौत
फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दूसरी तरफ हमास के हमले के चलते इजरायल में मरने वाले लोगों की संख्या 1400 से ज्यादा है। इजरायल की सेना ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ जंग में अगले स्टेज की तैयारी कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र चीफ एंटोनियो गुतारेस ने मिस्र में राफा बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि गाजा में पहली मदद की खेप जल्द पहुंचने वाली है। यूएन के मुताबिक, गाजा जाने के लिए राफा बॉर्डर पर 219 ट्रक मौजूद हैं, जिसमें खाना-पानी, दवाइयों जैसी राहत सामग्री मौजूद हैं।
उत्तरी गाजा में इंटरनेट बंद
उत्तरी गाजा इलाके में इंटरनेट लगातार बंद होता जा रहा है। गाजा पर हवाई हमले के बाद से इंटरनेट सेवा पर असर पड़ रहा है। मिसाइल हमले में कई मोबाइल टावर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इसका असर लोगों पर होने लगा है।