इजरायल फिलीस्तीन में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि वो हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी कर चुका है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के अंदर हमास के 1500 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। अब इजरायल ने हमास को लेकर X पर किए पोस्ट में एकबार फिर से अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इजरायल नाम के X हैंडल द्वारा किए गए पोस्ट में कहा गया है कि AI हमास से ज्यादा मानवीय है। हमास के आतंकी इंसान नहीं हैं। वो दुष्ट, बर्बर हत्यारे हैं। इजरायल के विदेश मंत्रालय द्वारा इस X पोस्ट को शेयर किया गया है।
दुनियाभर से अपने देश लौट रहे इजरायली
इजरायल में हमास के हमले के बाद से दुनियाभर में मौजूद इजरायल के लोग अपने देश लौट रहे हैं। इथोपिया के अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर इरेज़ सेमरिया नाम के एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि यह हमला अतीत में मिसाइल हमलों से अलग था। यह नागरिकों पर एक सीधा हमला था। वे महिलाओं और बच्चों को उनके बिस्तरों से खींच रहे थे। आमतौर पर वे PR को लेकर बहुत सचेत रहते हैं। यह आश्चर्य है कि उन्होंने खुद को इस तरह बेनकाब किया। पूरी तरह राक्षस, बचाव योग्य नहीं। वे शायद आसान टारगेट्स के पीछे जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सेना को निशाना नहीं बनाया है। उन्होंने ज्यादातर नागरिकों को टारगेट किया।
जर्मनी भी इजरायल के साथ
भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि हमने इजरायल में पिछले हफ्ते के आखिरी में जो देखा वह दिल दहला देने वाला और भयावह है। इज़रायली धरती पर हमास के हमले, लोगों की बेतरतीब हत्या… सैकड़ों से अधिक लोग मारे गए।
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी तरह से स्तब्ध था और मैंने जो देखा उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। सोशल मीडिया पर हमें जो तस्वीरें देखनी पड़ीं वे बहुत भयानक थीं। इसलिए हम इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार में विश्वास करते हैं। हमारा मानना है कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है…”
फिलिर एकरमैन ने इस दौरान सवाल करते हुए कहा, “इस हमले का उद्देश्य क्या है? इस हमले से हमास क्या हासिल करना चाहता है? मुझे स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और इसलिए, मुझे कहना होगा कि इज़राइल में जो कुछ हुआ, मैं उसकी निंदा करता हूं।”