इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और ज्यादा विस्फोटक हो चुका है। जब से गाजा में एक अस्पताल पर रॉकेट दागा गया है, स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का दौरा किया है और उसका असर भी दिखने लगा है। बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि मिस्र के रास्ते गाजा के आम नागरिकों तक दवाइयां पहुंचाई जाएंगी। ये दवाइयां तो सहायता संगठन द्वारा पहुंचाई जाएंगी, लेकिन उसमें मदद इजरायल करेगा।
असल में जब से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच में युद्ध छिड़ा है, गाजा में खाने की सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ चुकी है। लोग दाने-दाने के लिए मोहताज चल रहे हैं, उनके सिर पर छत नहीं है। अब इस स्थिति को देखते हुए जो बाइडेन ने इजरायल से सहायता मांगी। असल में एक सुरक्षित रूट से राशन और दवाइयां पहुंचाने पर जोर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि मिस्र के रास्ते गाजा तक ये जरूरी चीजें पहुंचना शुरू हो जाएंगी।
वैसे इस सब के अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी तरफ से भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कहा गया है कि अमेरिका द्वारा गाजा को 100 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहयता जी जाएगी। इससे पहले भी ऐसे ऐलान किए जा चुके हैं। अभी के लिए अमेरिका का स्टैंड बिल्कुल क्लियक है। उसकी तरफ से हमास के खिलाफ बोला जा रहा है, लेकिन गाजा के नागरिकों की बात भी की जा रही है।