Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 12 दिनों से युद्ध जारी है। इसी बीच मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोग मारे गए। मरने वालों में मरीज, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। इस हमले के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं। हमास का कहना है कि अस्पताल पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है, लेकिन इजरायल कह रहा है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने रॉकेट दागा है। अमेरिका ने कहा कि इजरायल ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है। हमले में किसी और का हाथ नजर आ रहा है। उन्होंने इजरायल पर लग रहे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के तेल अवीव पहुंचे। यहां जो बाइडेन और इजरायली पीएम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। वहीं येरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि सभी इस्लामी देशों को इजरायल पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने राजदूतों को निष्कासित करने और इजरायल को तेल आपूर्ति पर बैन लगाने को भी कहा है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है, ‘हमास के लोगों ने नरसंहार किया है। हमास पूरे फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। बाइडेन ने कहा कि वे गाजा के अस्पताल पर हुए हमले से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम ये समझते हैं कि इजरायल के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है।’ बाइडेन ने खुलकर इजराइल की हिमायत की।
- संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कहा, ‘अमेरिका के सहयोग के लिए धन्यवाद। ये मानव सभ्यता और आतंकवाद के बीच लड़ाई है।’ नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल जरूर हमास को हराएगा और अपनी जिंदगी से निकाल फेंकेगा।
- इससे पहले इजराइल हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे थे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गले मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी की। बाइडेन के इस दौरे के दौरान इजराइल और हमास के बीच जंग के समाधान पर चर्चा होगी। इससे पहले बाइडेन ने गाजा के अस्पताल पर अटैक के बाद 500 लोगों के मरने की घटना की निंदा की थी।
- गाजा में अस्पताल पर बड़े इजराइली हमले में करीब 500 लोगों की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस हमले के कारण अमेरिका के उन राजनयिक प्रयासों को करारा झटका लगा है, जिसमें वे इजराइल को अपनी रक्षा के अधिकार पर समर्थन जुटाना चाहते थे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अरब नेताओं का शिखर सम्मेलन रद्द हो गया। वे जॉर्डन की राजधानी अम्मान में अरब नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन करने वाले थे। इन सभी मामलों के बीच बाइडेन तेल अवीव पहुंचे हैं। हालांकि जॉर्डन के किंग ने साफ कहा है कि बाइडेन इजरायल-हमास की जंग का समाधान निकालने में सक्षम नहीं है।
- बाइडेन 50 सालों से इजरायल जाते रहे हैं और लगभग 40 साल से नेतन्याहू को जानते हैं। दोनों के अच्छे संबंध हैं। ऐसे में बाइडेन इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश करेंगे। अब देखना यह है कि इस मुश्किल परिस्थिति में 80 साल के अनुभवी बाइडेन क्या रुख अपनाते हैं?
- इजरायल ने इस हमले के लिए फिलिस्तीन के इस्लामी जिहाद संगठन को जिम्मेदार बताया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा,”आईडीएफ के विश्लेषण के बाद हमें पता चला कि इजरायल की ओर रॉकेटों का एक बैराज लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास के इलाके से गुजरा, जब रॉकेट को नष्ट कर दिया गया था। हमारे पास मौजूद कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन अस्पताल में रॉकेट धमाके लिए जिम्मेदार है।”
- बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि यह गाजा हमले में बर्बर आतंकवादी थे। उन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने। इजरायली पीएम ने कहा, “जो लोग हमारे बच्चों को मार रहे थे वे अब अपने बच्चों को मार रहे हैं।” अमेरिका के साथ-साथ भारत ने भी इस घटना की निंदा की है और संवेदना प्रकट की है। इस बीच इजरायली सेना ने हमास के लड़ाकों का एक ऑडियो शेयर किया है, जिसमें लड़ाके अस्पताल पर गिरे मिसाइल को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
- रूस ने कहा कि अगर इजरायल इसमें शामिल नहीं है तो उसे सैटेलाइट इमेजरी जारी करनी चाहिए। वहीं फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे “नरसंहार” और “मानवीय तबाही” बताया है। अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहले से तय बैठक को भी रद्द कर दिया।
- संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “डब्ल्यूएचओ अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करता है। हम नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग करते हैं, और लोगों को गाजा से निकालने के आदेशों को वापस लेने की मांग करते हैं।”