इजरायल और हमास के बीच युद्ध पूरे मिडिल ईस्ट के लिए तनाव का कारण बना हुआ है। हमास को कुछ अन्य आतंकी संगठनों का भी साथ मिल रहा है, जिसमें हिजबुल्लाह भी शामिल है, लेकिन अब उसके लिए इजरायल ने धमकी दे दी है। इजरायली सेना ने कहा है कि अगर हिजबुल्लाह उसे उकसाता है, तो फिर इजरायल हिजबुल्लाह को मिट्टी में मिला देगा। ऐसे में अब यह तय है कि इजरायल जरूरत पड़ने पर हिजबुल्लाह पर हमला कर सकती है।

इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह को दी गई यह चेतावनी हिजबुल्लाह के लिए आने वाली मुसीबत का संकेत भी दे रहे हैं। इजरायली सेना हमास के खिलाफ पिछले चार महीने से जारी युद्ध के दौरान उत्तरी सीमा हिजबुल्लाह की गतिविधियों का जिक्र किया है। इजरायली सेना ने भी स्वीकार किया है कि सीरिया में उसने कई हवाई हमले किए थे।

इस मुद्दे पर इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि युद्ध हमारी पहली प्राथमिकता तो नहीं है, लेकिन हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हिजबुल्लाह होगा, हम वहां-वहां हमले करते रहेंगे। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जो लेबनान के लिए सही है, वहीं सीरिया के लिए भी सही है, और यहीं बात ज्यादातर स्थानों के लिए सही है, वरना उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

इजरायली रक्षा मंत्री के तल्ख तेवर

बता दें कि इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री ने भी बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि हमास के खिलाफ सीजफायर का मतलब यह नहीं है कि इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ भी कोई हमला नहीं करेगा। वहीं इस मामले में हमास के एक टॉप लेवल अधिकारी ने ओसामा हमदान ने कहा है कि वे मिस्र, कतर, अमेरिका और इजरायल द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं और इजरायल भी स्थायी सीजफायर समेत कई मुद्दों पर अपनी स्वीकृति भी दे रहा है।

27 हजार से ज्यादा की गई जान

बता दें कि इजरायल हमास के बीच युद्ध में अब तक करीब 27,238 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 66000 से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं। इसके चलते गाजा की करीब 85 फीसदी जनता भी वहां से विस्थापित हो गई है और इजरायली सेना के हमलों में पिछले 24 घंटों में 107 लोगों की मौत हुई है।