Israel Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच भीषण यु्द्ध चल रहा है। इस युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा इजरायली सेना के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ग्लाइडर्स के जरिए 20 संदिग्ध उत्तरी इजरायल में उतरे हैं, जिसके बाद वहां के मालोट-तरशिहा में रहने वाले लोगों को संभावित घुसपैठ की चेतावनी देते हुए घर पर रहने, दरवाजे बंद करने के लिए कहा है।
गाजा में बिजली सप्लाई बंद
इजरायली नाकेबंदी की वजह से गाजा के एकमात्र पावर स्टेशन ने काम करना बंद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजा के एकमात्र पावर स्टेशन में ईंधन की कमी हो गई है, जिस वजह से यह बंद हो गया है। पावर प्लांट बंद होने की वजह से अब गाजा में बिजली देने के लिए सिर्फ जनरेटर ही बचे हैं। इजरायल ने हमास के शासन वाले गाजा पट्टी जाने वाली ईंधन खेप को रोकने का फैसला किया है। इजरायल युद्ध का ऐलान करने के बाद से ही गाजा की “पूर्ण घेराबंदी” करने की कोशिश कर रहा है। वह यह ऐलान कर चुका है। आइए आपको बताते हैं इजरायल – हमास युद्ध से जुड़ी बड़ी बातें।
- इजरायल के शीर्ष विपक्षी नेता ने बताया कि उनकी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच युद्ध के समय एकता सरकार गठित करने पर सहमति बन गई है। पूर्व रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसे उन्होंने नेतन्याहू के साथ जारी संयुक्त बयान करार दिया। बयान में कहा गया कि सरकार जबतक लड़ाई जारी रहेगी तब तक गैर युद्ध संबंधी कोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी और न ही इससे जुड़ा फैसला लेगी।
- सीरिया की तरफ से हुई गोलाबारी – इजरायली सेना ने कहा कि वह सीरिया की ओर से की गई गोलाबारी के जवाब में तोपों से गोले दागने के साथ ही मोर्टार भी दाग रही है। इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से गोले दागे गए और ऐसा प्रतीत होता है कि गोले एक खुले क्षेत्र में गिरे हैं। उसने कहा कि यह गोलाबारी ऐसे समय में सामने आयी है जब इजरायल हमास के हमले के जवाब में गाजा में हमले कर रहा है और लेबनानी हिजबुल्ला के साथ गोलीबारी जारी है। सीरिया की ओर से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
- Human Rights Groups ने गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए गलियारे बनाने का अनुरोध किया है। इन समूहों ने आगाह किया है कि घायलों से भरे अस्पतालों में आपूर्ति खत्म हो रही है। इजरायल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई। युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।
- अमेरिकी हथियारों की पहली खेप इजरायल पहुंची – हमास के साथ युद्ध में इजरायल को मजबूती प्रदान करने के लिए आधुनिक अमेरिकी हथियारों और उपकरणों की पहली खेप यहां पहुंच चुकी है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो और तस्वीरों में एक मालवाहक विमान को उतरते हुए देखा जा सकता है जिससे उपकरणों की पहली खेप लाई गयी।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर हमास का हमला विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है और इस हमले में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं। बाइडन ने कहा कि इजरायल को नष्ट करना और यहूदी लोगों को मारना हमास का घोषित उद्देश्य है। बाइडन ने व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “हमारे जीवन में ऐसे क्षण आते हैं, जब दुनिया पर बुराई थोपी जाती है। इजरायल के लोग इस सप्ताहांत ऐसे ही एक क्षण से गुजरे। यह हमला आतंकवादी संगठन हमास द्वारा किया गया जो ऐसा समूह है जिसका घोषित उद्देश्य यहूदियों को मारना है।”
- ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने चेतावनी दी है कि सामान्य परिस्थितियों में वैध मानी जाने वाली गतिविधियां तब वैध नहीं हो सकतीं जब उनका मकसद इजरायल में संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में ‘आतंकवाद के कृत्य का महिमामंडन करना’ हो। उन्होंने इसमें ब्रिटेन में फलस्तीनी झंडे लहराने की गतिविधियों को गिनाया। भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ब्रेवरमैन ने मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स के पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में आह्वान किया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हमास के प्रति समर्थन दर्शाने और ब्रिटिश यहूदियों को सताने या धमकाने के प्रयासों के खिलाफ पूरी शक्ति से कानून का उपयोग किया जाए।
बड़ा सवाल?
एक बड़ा सवाल यह है कि क्या इजरायल गाजा पर जमीनी हमला करेगा। गाजा इजराइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच भूमि की 40 किलोमीटर लंबी पट्टी है जिसमें 23 लाख लोग रहते हैं और यह 2007 से हमास द्वारा शासित है। मंगलवार को, गाजा सिटी का रिमल इलाके का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है जहां पर पिछली रात युद्धक विमानों ने घंटों तक बमबारी की थी। सड़कों पर गाड़ियां नष्ट हो गईं और पेड़ जलकर खाक हो गए हैं।