इजरायल के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पर इजरायल के खिलाफ पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें देश में घुसने नहीं दिया जाएगा। इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इज़रायल में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, उन्होंने उन पर देश के खिलाफ पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।
विदेश मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा कि वह एंटोनियो गुटेरेस को “पर्सोना नॉन ग्रेटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर रहे हैं और कहा कि उन्हें इज़रायल में प्रवेश करने से रोका जाएगा।
इजरायली विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता, जैसा कि दुनिया के लगभग हर देश ने किया है वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है।
UN द्वारा हमास के हमले की निंदा न करने पर भड़का इजरायल
मंत्री ने आगे लिखा, “यह एक ऐसे महासचिव हैं जिन्होंने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के किसी प्रयास का नेतृत्व किया है। एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हौथिस और अब ईरान-वैश्विक आतंक की मातृशक्ति- के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा।”
हिजबुल्लाह तबाह, अब ईरान को धमकी… ‘अग्निवीर’ जैसी योजना से ताकतवर बनी इजरायली सेना?
इजरायली मंत्री ने लिखा कि एंटोनियो गुटेरेस के साथ या उसके बिना, इज़राइल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखना जारी रखेगा।
ईरान की हिट लिस्ट में हैं ये नाम
वहीं, दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत कई नेताओं को हिट लिस्ट में डाला है, जिन्हें मारने की योजना ईरान की ओर से बनाई जा रही है।