Israel Attack on Gaza: शुक्रवार को इजरायल द्वारा गाजा पर कई हवाई हमले किए गये। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पांच साल की एक बच्ची अला कद्दुम भी शामिल थी। बच्ची की मौत को लेकर उसके परिवार वालों ने सवाल किये हैं कि क्या यह छोटी सी बच्ची भी उनसे लड़ने गई थी? अला के दादा रियाद ने सवाल किया कि आखिर मेरी बच्ची ने ऐसा कौन सा अपराध किया था जो उसकी मौत को सही साबित करता हो।
अपनी पोती को याद करते हुए नम आंखों से रियाद ने कहा, “वह नर्सरी जाने का सपना देख रही थी। उसे एक बैग और कपड़े चाहिए थे, वह मासूम लड़की थी। क्या वह उनसे लड़ रही थी? उसने क्या किया था, जिससे उसे मौत मिली?”
बता दें कि हमास द्वारा नियंत्रित गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बमबारी में 10 लोग मारे गए और 79 घायल हो गए हैं। इजरायल की सेना ने अनुमान लगाया कि उसके ऑपरेशन में करीब 15 आतंकवादी मारे गए हैं। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेच ने गाजा में फिलिस्तीनी लड़ाकों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी कार्रवाई में लगभग 15 मारे गए हैं।”
अमेरिकी राजदूत टॉम नाइड्स ने कहा कि वाशिंगटन मानता है कि अपनी रक्षा करने का इजरायल को पूरा अधिकार है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम शांति कायम रखने के लिए विभिन्न दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं।” गाजा शहर के निवासी अब्दुल्ला अल-अरायशी ने एएफपी को बताया, “हमने कई युद्ध किए, देश तबाह हो गया है। हमारी आने वाली पीढ़ी ने अपना भविष्य खो दिया है।”
वहीं इजरायल को चेतावनी देते हुए गाजा पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह हमास ने कहा कि इजरायल ने जो किया है उसके लिए उसे कीमत चुकानी होगी।” वहीं फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के ऑफिस से इजरायल की सैन्य कार्रवाई को खतरनाक बताया गया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इजरायल की “आक्रामकता” पर रोक लगाने का आह्वान किया गया है।
बता दें कि इजराइल ने शुक्रवार रात को गाजा पट्टी में हवाई हमले किए और 2 घंटे के अंदर करीब 70 राकेट दागे गए। इस हमले में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी मारा गया।