हमास के कमांडर इस्माइल हानिया की मौत को लेकर अमेरिका ने बड़ा दावा कर दिया है। यूएस का कहना है कि हानिया की मौत रॉकेट अटैक से नहीं बल्कि बम धमाके की वजह से हुई है। असल में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने इस थ्योरी का जिक्र मीडिया के सामने किया है। उस थ्योरी के मुताबिक काफी पहले ही हमास कमांडर को मारने की तैयारी कर ली गई थी। यहां तक कहा गया है कि विस्फोट को ईरान के उस गेस्ट हाउस में पहले से रखा गया था।

यूएस के मुताबिक रिमोट के जरिए इस बम ब्लास्ट को अंजाम दिया गया। इसके ऊपर इसकी तैयारी कई महीने पहले की गई। हानिया की रुटीन को बारीकी से समझा गया, वो कहां ज्यादा रुकता था, कहां ज्यादा देर तक समय बिताता था, हर पहलू पर फोकस रहा। उसके बाद ही ईरान के उस गेस्ट हाउस को निशाना बनाया गया। अब एक हैरान कर देने वाली बात यह सामने आ रही है कि इजरायल ने अपनी इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका को पहले से बता दिया था। इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है।

अगह यह दावे सही निकलते हैं तो हानिया की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे। सवाल तो उस ईरान पर भी आएंगे जिसने VVIP गेस्ट हाउस में हानिया को रखा था। आखिर कैसे बम को उस रूम तक ले जाया गया, आखिर कैसे इतना हमला यूं हो गया। अब सवाल कई हैं, लेकिन इजरायल ने चुप्पी साध रखी है। वो ना हमले की जिम्मेदारी ले रहा है ना ही इसे नकार रहा है।

वैसे गुरुवार को हानिया की ईरान में अंतिम यात्रा निकाली गई थी। उम्मीद के मुताबिक भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े, तेहरान में चक्का जाम जैसी स्थिति बन गई। ईरान के टॉप नेताओं ने हानिया की याद में नमाज पढ़ी और इजरायल से बदला लेने की आग भी साफ दिखी। अब माना जा रहा है कि ईरान किसी भी वक्त इजरायल पर हमला बोल सकता है। वो सीधा अटैक करने की रणनीति बना रहा है, अगर ऐसा हो जाता है तो मिडिल ईस्ट में तनाव जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगा और दुनिया एक और युद्ध के मुहाने पर खड़ी होगी।