बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात को गुलशन डिप्लोमेटिक जोन स्थित होली आर्टिशन बेकरी रेस्टोरेंट शुरू हुआ बंंधक संकट समाप्‍त हो गया है। सुरक्षाबलों ने छह हमलावरों को मार गिराया है जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 18 बंधकों को रिहा करा लिया गया है।  हथियारबंद हमलावर शुक्रवार रात को नौ बजे के करीब रेस्‍टोरेंट में घुसे थे। उन्‍होंने  30 के करीब से ज्यादा विदेशियों को बंधक बना लिया। बंधक संकट तकरीबन 14 घंटे तक चला।

इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 30 से ज्यादा जख्मी हैं। इससे पहले आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से, इस हमले के करीब चार घंटे बाद इसकी जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने कहा कि अभी तक 24 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि ढाका पुलिस ने इससे इनकार किया है।

 #Dhaka: जाने-माने रेस्टोरेंट में आतंकियों ने बरपाया कहर, अधाधुंध गोलियां बरसाकर कब्जे में लिए 60 लोग

पुलिस ने कहा कि रेस्तरां के अंदर इतालवी, जापानी सहित कई विदेशियों और स्थानीय लोगों को बंधक बनाए गया है। बंधकों में एक भारतीय लड़की भी शामिल है। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के प्रमुख बेनजीर अहमद ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम रेस्तरां के अंदर छिपे बंदूकधारियों से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘हमारी पहली प्राथमिकता अंदर फंसे लोगों की जान बचाना है।’ गोलीबारी में समीपवर्ती बनानी पुलिस थाने के प्रभारी सलाहुद्दीन अहमद की मौत हो गई। हमले में मारे गए दूसरे अधिकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रबीउल हैं, जिनकी पहचान उनके पहले नाम से की गई है।

Dhaka Hostage: चश्‍मदीद बोले- अल्‍लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए आए हमलावर, पूरी रात चली गोलियां

रेस्‍टोरेंट से बचकर निकलने वाले लोगों ने बताया कि हमलावर अल्‍लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अंदर घुसे। घटना रात करीब सवा नौ बजे की है। शुरुआत में उन्‍होंने ब्‍लैंक फायरिंग की। इस इलाके में करीब 34 देशों के दूतावास और उच्‍चायोग हैं। जहां हमला हुआ है वहां से भारतीय दूतावास केवल एक किलोमीटर दूर है। इधर, सरकार ने घटना की लाइव कवरेज पर रोक लगा दी है।

ढाका हमले के दौरान रातभर क्‍या हुआ यहां जानिए

Live Updates:


बांग्‍लादेशी सुरक्षा बल रेस्‍टोरेंट में घुस गए हैं
हमलावरों का सामना करने के लिए बांग्‍लादेशी नेवी ने कमांडो को तैनात किया है।