आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) के बारे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। खबर है कि ISIS ने नया फतवा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर जिंदा बंधकों के अंगों को निकाला जा सकता है। इसमें यह भी लिखा है, ‘ऐसा करने के दौरान अगर बंधक की मौत भी हो जाए तो भी कोई बात नहीं है।’ हाल ही में अमेरिकी सेना ने ISIS के एक ठिकाने पर छापा मारा था, जिसमें यह जानकारी सामने आई है।

फतवे में लिखा गया है, ‘ISIS बंधकों के अंगों को जबरन निकालने का आदेश देता है। इन्हें जरूरतमंद मुसलमानों को दिया जाएगा।’ 31 जनवरी 2015 की तारीख वाले इस फतवे में एक बंधक का अंग जबरन निकालकर दूसरे मुसलमान शख्स की जान बचाने की इजाजत दी गई है। फतवे में यह भी कहा गया है कि बंधकों का जीवन और उसके अंग सम्मान योग्य नहीं हैं।

Read Also:

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी MLA सोम ने कहा- ISIS से मिली जान से मारने की धमकी

कश्‍मीर से ISIS के 9 नाबालिग समर्थक गिरफ्तार, उत्‍तरी अफ्रीका के शख्‍स ने वॉट्सएप्‍प के जरिए किया था ब्रेनवॉश

PHOTOS: फिलिपींस तक पहुंचा गया ISIS, कैंप बनाकर आतंकियों को दे रहा ट्रेनिंग