आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) ने फतवा जारी कर बताया है कि सेक्‍स स्‍लेव (गुलाम महिला या जिन्‍हें ISIS ने बंधक बनाया है) के साथ सेक्‍स कैसे किया जाता है। इस्‍लामिट स्‍टेट के धर्मशास्त्रियों ने इस फतवे में जो बातें कहीं हैं, वे पुराने दावों से अलग हैं। यह फतवा भी उन्‍हीं दस्‍तावेजों में मिला है, जो इस साल मई में सीरिया स्थित ISIS ठिकाने पर छापेमारी के दौरान अमेरिकी सेना ने बरामद किए थे।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सेना के हाथ लगे दस्‍तावेजों में फतवा नंबर-64 में ISIS आतंकी सेक्‍स स्‍लेव के बीच रिश्‍तों के बारे में बताया गया है। इसे 29 जनवरी 2015 को जारी किया गया था। इस फतवे की शुरुआत एक सवाल से होती है- ‘हमारे कुछ साथियों ने सेक्‍स स्‍लेव के साथ बर्ताव करते हुए कुछ नियमों का उल्‍लंघन किया है। शरिया कानून में इस प्रकार के उल्‍लंघन की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि सदियों से इस कानून पर बात नहीं की गई। क्‍या इस संबंध में कोई चेतावनी जारी की गई है?’

फतवे में आगे लिखा गया है, ‘अगर कोई सेक्‍स स्‍लेव है, जिसकी बेटी भी सेक्‍स करने लायक है। अगर बाद में सेक्‍स का मालिक उसकी बेटी से रिश्‍ता कायम करता है तो फिर वह उसकी मां से संबंध नहीं बना सकता है।’ फतवे इस प्रकार की कई और बातें भी कही गई हैं।

संयुक्‍त राष्‍ट्र और ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में ISIS पर हजारों लड़कियों को सेक्‍स स्‍लेव बनाने का आरोप लगाया है। इनमें 12 साल तक की उम्र की लड़कियां भी शामिल हैं। ISIS उत्‍तरी इराक की यजीदी महिलाओं पर काफी जुल्‍म ढाए हैं। (ISIS से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)  

ये नियम जारी किए हैं इस्‍लामिक स्‍टेट ने 

यदि कोई महिला गर्भवती है तो उसके साथ तब तक संबंध बनाने की इजाजत नहीं होगी, जब तक वह बच्‍चे को जन्‍म नहीं दे देती

यदि कोई व्‍यक्ति सेक्‍स स्‍लेव के साथ संबंध बनाने के बाद अपने पुत्र को उसे बेच देता है तो वह महिला के साथ संबंध नहीं बना सकता

प्रेग्‍नेंट महिला को गर्भपात की इजाजत नहीं है

यदि किसी महिला को मासिक धर्म है तो उसके साथ सेक्‍स की इजाजत नहीं है

यदि सेक्‍स स्‍लेव का मालिक महिला को आजाद कर देता है, तो फिर वह उसके साथ संबंध कायम नहीं कर सकता, क्‍योंकि आजाद करने के बाद पर उस पर उसका कोई हक नहीं बचता

यदि किसी आतंकी के पास दो ऐसी सेक्‍स स्‍लेव हैं, जो कि बहनें हैं तो वह उन दोनों के साथ संबंध कायम नहीं कर सकता है

यदि पिता ने किसी सेक्‍स स्‍लेव को रखा है तो उसका बेटा उस महिला के साथ संबंध नहीं बना सकता है। इतना ही नहीं, पत्‍नी की दासी के साथ भी संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी गई है

अगर दो या उससे ज्‍यादा लोग मिलकर किसी सेक्‍स स्‍लेव को खरीदते तो उनमें से किसी को भी महिला के साथ सेक्‍स करने की इजाजत नहीं होगी, क्‍योंकि वह संयुक्‍त रूप से खरीदी गई है

फतवे में सेक्‍स स्‍लेव के गुदामैथुन (एनल सेक्‍स) की इजाजत नहीं दी गई है

ये है वो दस्‍तावेज, जिसमें लिखे गए हैं सेक्‍स स्‍लेव के साथ रिश्‍ता कायम करने के नियम  

Islamic State, ISIS news, sex slaves, isis sex slaves, isis fatwa, आईएसआईएस, आईएसआईएस फतवा, इस्‍लामिक स्‍टेट, सेक्‍स स्‍लेव, गुलाम महिला, महिला बंधक, यजीदी महिलाए, रेप, आतंकी रेप, latest hindi news, news in hindi, hindi news
ISIS ने यह दस्‍तावेज 29 जनवरी 2015 को जारी किया था। सीरिया में मई महीने में मारी गई रेड के दौरान यह अमेरिकी सेना के हाथ लगा था।

Read Also:

ISIS ने जारी किया गैर मुस्लिमों के अंग निकालने का फतवा

PHOTOS: फिलिपींस तक पहुंचा गया ISIS, कैंप बनाकर आतंकियों को दे रहा ट्रेनिंग

कश्‍मीर से ISIS के 9 नाबालिग समर्थक गिरफ्तार, उत्‍तरी अफ्रीका के शख्‍स ने वॉट्सएप्‍प के जरिए किया था ब्रेनवॉश

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी MLA सोम ने कहा- ISIS से मिली जान से मारने की धमकी