इस्लामिक स्टेट समूह ने सीरिया के पूर्वी शहर देर एजोर पर हमले के दौरान जिन 400 से ज्यादा नागरिकों को उसने पकड़ लिया था उसमें से 270 को छोड़ दिया है। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रिहा किए गए लोगों में महिलाएं, 14 साल की कम आयु के बच्चे और बुजुर्ग शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्हें कल देर रात छोड़ गया। उन्हें रिहा करने से पहले आइएस के जिहादियों ने उनसे पूछताछ कर यह जाना कि क्या उनका संबंध सीरिया के शासन से है या नहीं।

रहमान ने कहा कि वह देर ऐजोर शहर वापस नहीं आएंगे बल्कि प्रांत के स्थानीय कबीलों में फैल जाएंगे। आइएस के कब्जे में अभी भी 130 नागरिक हैं जिनमें से ज्यादा किशोर और वयस्क पुरुष हैं जिनके बारे में रहमान ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आइएस को लगता है कि सीरियाई सरकार के साथ उनका कोई ताल्लुक नहीं है तब वे धार्मिक प्रक्रिया का पालन करके उन्हें छोड़ देंगे।