इस्लामिक स्टेट संगठन शानदार फाइव स्टार होटल, दुल्हनों के लिए कपड़े की दुकानों और शॉपिंग मॉल चला रहा है ताकि उत्तरी इराक के शहर मोसुल में सोशल मीडिया के जरिए नये विदेशी जिहादियों को लुभाया जा सके। मोसुल पर दुर्दांत आतंकवादी संगठन ने एक साल पहले कब्जा किया था।
मिरर अखबार की खबर के मुताबिक आतंकवादी संगठन अपने बार, ‘ब्राइडल बुटिक’ और शॉपिंग मॉलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर इनका प्रचार कर रहा है। संगठन ने टिगरिस नदी के किनारे फाइव स्टार होटल नाइनवेह होटल को लेकर भी शेखी बघारी है कि यह दोबारा खुल गया है, जो जिहादियों की शादी के लिए मशहूर है।
इराक में मोसुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश जिहादियों को लुभाने के लिए डाली है। इसने कहा है कि तस्वीरें डालने का मकसद यह दिखाना है कि किस तरह से आईएस के तहत पिज्जा और बर्गर बार फल फूल रहे हैं। चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधन की चीजें, टूथपेस्ट के अलावा दुकानों में चाकू, बंदूकें और एके 47 राइफलें भी बिक रही हैं।
मोसुल में लोग सख्त नियम कायदों के तहत रह रहे हैं और सिर्फ असमान्य परिस्थितियों में ही बाहर जा सकते हैं। आतंकी संगठन छोटी मोटी बातों को लेकर भी सरेआम जान से मार डालने और सार्वजनिक रूप से बर्बर सजा देने के मामले में कुख्यात है।
शहर के एक पूर्व निवासी ने बताया कि चोरी की सजा हाथ काट कर दी जाती है। व्यभिचार करने पर आरोपी को किसी ऊंची इमारत से नीचे फेंक दिया जाता है और महिला के व्यभिचार करने पर पत्थर मार कर उसे मौत की सजा दी जाती है। इस्लामिक स्टेट ने जासूसी करने को लेकर मोसुल में एक इराकी पत्रकार को जान से मार डाला था।