इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों ने एक 12 साल की लड़की को मजबूत करके उसके जरिए पांच महिलाओं को मौत की सजा दी। मरने वालों में एक डॉक्टर भी है। डेली मेल की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डॉक्‍टर ने गठबंधन सेना के हवाई हमले में घायल हुए आईएसआईएस के आतंकियों का इलाज करने से इनकार कर दिया था।

ऐसा माना जा रहा है कि यह आईएसआईएस द्वारा किसी लड़की का इस्‍तेमाल करके मौत की सजा दिए जाने का पहला मामला है। बता दें कि संगठन के वयस्‍क आतंकियों के अलावा बच्‍चों द्वारा बंधकों को मार डालने के मामले पहले सामने आ चुके हैं। खबर के मुताबिक, हालिया वाकया उत्‍तरी इराक के निनेवह प्रांत में बुधवार को हुआ। लड़की ने फायरिंग दस्‍ते के जरिए इन महिलाओं को मौत की सजा दी।

एक सूत्र ने बताया, ” आईएसआईएस से कथित तौर पर जुड़ी हुई 12 साल की लड़की ने पांच महिलाओं को मौत के घाट उतारा। बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस बंधकों को मौत के घाट उतारने के वीडियोज जारी करते रहता है, हालांकि, इस घटना का वीडियो फिलहाल जारी नहीं किया है। हाल ही में आईएस ने एक ऐसा वीडियो जारी‍ किया था, जिसमें पिता अपने बच्‍चे को सुसाइड हमले के लिए रवाना करता है।