सीरिया के पाल्मिरा शहर में इस्लामिक स्टेट ने रूस की सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट मारे गए। पायलट का नाम रयाफगत खबिबुलिन और येवगेनी डोलगिन हैं। बताया जा रहा है कि रूस का Mi-25 चॉपर टेस्ट फ्लाइट पर था। इसी समय उसे सीरियाई सेना की ओर से मदद की रिक्वेस्ट मिली। सीरियाई सेना आईएस आतंकियों की ओर से की जा रही गोलीबारी में घिरी हुई थी।

रशियन न्यूज एजेंसी स्पूतनिक ने बताया कि चॉपर में विस्फोटक खत्म हो गए थे। इसी दौरान उसे मार गिराया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”चॉपर के क्रू को सीरियाई सेना की ओर से मदद का रिक्वेस्ट की गई थी। इसमें कहा गया। कैप्टन रयाफगत खबिबुलिन ने आतंकियों पर हमला करने का फैसला किया। रूसी क्रू ने आतंकियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। जब चॉपर का एम्युनिशन खत्म हो गया तो वह विपरीत दिशा में उड़ गया। इसी दौरान आतंकियों ने जमीन से उस पर निशाना बनाया और चॉपर सीरियाई सेना के नियंत्रण वाले इलाके में गिर गया। चॉपर का क्रू मारा गया।”
सीरिया में अभी तक कितने रूसी सैनिक मारे गए हैं इस बारे में जानकारी नहीं हैं। हालांकि रूस का कहना है कि अभी तक केवल 10 सैनिक मारे गए हैं। लेकिन पत्रकारों और जानकारों का मानना है कि यह आंकड़ा ज्यादा है। रूस इस लड़ाई में अ शर अल असद के साथ है और सीरिया में आईएस पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।