गुड फ्राइडे के दिन यमन में आतंकी संगठन आइएस ने एक भारतीय पादरी की हत्या कर दी। इस आशय की रिपोर्ट सामने आने के बाद, कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने इस मामले में स्पष्टीकरण के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का फैसला किया है। सीबीसीआइ के निदेशक और उपमहासचिव फादर जोसेफ चिनइय्यन ने कहा कि इंडियन चर्च पादरी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘हमने सभी विश्वसनीय सूत्रों से पता किया है, लेकिन किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। मैंने ऑस्ट्रिया की उस एजंसी से भी बात की, जिसने यह खबर दी। उसके मुताबिक यह जानकारी उसे अनाधिकारिक सूत्रों से मिली है, इसलिए यह रिपोर्ट निराधार भी नहीं है।’ चिनइय्यन ने कहा कि सीबीसीआइ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का फैसला किया है।
पादरी थॉमस उझुनल्ली को यमन में चार मार्च को अगवा कर लिया गया था। वाशिंगटन टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चार मार्च को मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चैरिटी की ओर से चलाए जाने वाले एक नर्सिंग होम पर हमले के दौरान थॉमस को अगवा कर लिया गया। वियना में ईस्टर पर एक कार्यक्रम के दौरान कार्डिनल क्रिस्टोफ स्कानबान द्वारा कथित तौर पर थॉमस की हत्या की पुष्टि की गई।