आईएस और इराकी फोर्स की लड़ाई की एक ताजा वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आईएस के आतंकियों को अपनी जान की परवाह नहीं है और वे सामने वाले को नुकसान पहुंचाने के लिए जान को दांव पर भी लगा देते हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि इराकी सेना के कई सारे टैंक Fallujah मस्जिद के पास वाले इलाके में गश्त लगा रहे थे।

तब ही वहां पर तेज रफ्तार में एक गाड़ी आती है और टैंकों के पास आकर फट जाती है। ब्लास्ट इतनी तेज होता है कि कैमरा भी अलग निकलकर गिर जाता है। इस इलाके से आईएस को भगा तो दिया गया है पर वह बार-बार पलटकर हमला कर रहा है।

Read Alsoइस मुस्लिम शख्स ने ISIS के आत्मघाती हमलावर को गले लगाकर बचाई सैकड़ों जानें

वीडियो को Stahlgewitter Syrien नाम के यू-ट्यूब चैनल पर डाला गया है। खबर है कि विस्फोट थोड़ा दूर हुआ था इसलिए किसी जवान को चोट नहीं आई। देखिए वीडियो-
Read Also: ISIS ने मार गिराया रूस का लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर, खत्‍म हो गया था गोला-बारूद

https://youtu.be/18H1YDdQieg