इस्‍लामिक स्‍टेट का नया हथियार : एचआईवी ग्रस्‍त लड़ाकों को ‘आत्‍मघाती मिशन’ पर भेजने की तैयारी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अब अपना लिया है यह खतरनाक रूप जिसको सुनकर आप रह जाएंगे दंग।

आईएस ने इस बार तो अपनी सारी बर्बरता की हदें पार कर दी हैं।
एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक, इस्‍लामिक स्‍टेट ने तैयार कर लिया है एक नया बम, इस बम का नाम है ‘एड्स बॉम्ब’।

क्यों चौंक गए ना इस बम का नाम सुनते ही। दरअसल, अब आईएसआईएस एचआईवी से ग्रस्‍त अपने 16 लड़कों को आत्‍मघाती मिशन पर भेजेगा, जिसकी तैयारी शुरु कर दी गई है।

रिपोर्ट में एक सीरियाई सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि एड्स की जांच परीक्षण में जब इन लड़ाकों को पॉजीटिव पाया गया तो उन्‍हें आत्‍मघाती मिशन पर भेजने की योजना बनाई जाने लगी।

आईएसआईएस की इस हरकत ने तो उनकी हर क्रुरता को पार कर दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आईएसआईएस के लोग इंसान के भेस में हैवान है। इन्हें कुछ भी कर जाने से कोई डर नहीं और ना कभी कोई मोह होगा।