इन दिनों दिन व दिन दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही आईएसआईएस आतंकी संगठन के बारे में कभी भारतीय युवकों को अगवा करने की खबरें आती हैं तो कभी उन्हीं के मुल्क को गोली बारी से छल्ली करने की खबरें आती हैं। लिहाजा अब जो खबर आई है तो उसे पढ़कर तो मानो आपकी रूह कांप जाए।

क्योंकि इस बार आंतकी संगठन द्वारा उन महिलाओं पर ये जुल्म किया गया, जिनकी गलती महज इतनी थी कि उन्होंने इन राक्षसों के साथ सेक्स करने से इंकार कर दिया। उनकी इस मनाही पर आतंकियों ने एक नहीं बल्कि इराक के मोसुल में रहने वाली 19 महिलाओं की हत्या कर दी है। कुर्दिश अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संगठन के लड़ाकों से सेक्स न करने पर महिलाओं को मारा गया है। घटना एक-दो अगस्त की है।

कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता मिमोसिनी के मुताबिक आतंकी संगठन के अंदर ही रैंकिंग के आधार पर कम उम्र लड़कियों की खरीद-फरोख्त हो रही है। उन्होंने एक इराकी न्यूज एजेंसी को बताया, पिछले दो दिनों में 19 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है। इन सभी ने सेक्सुअल जिहाद में शामिल होने से मना कर दिया था।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले दो महिलाओं के सिरसमलैंगिक बताकर सर काटकर छत से फेंका, इसके बाद 3 और महिलाओं के इराकी जासूस बताकर सरेआम सिर काटे। गौरतलब है कि कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के दावे से दो दिन पहले ही यूनाइटेड नेशन ने आतंकियों द्वारा सेक्स स्लेव के लिए बेची जाने वाली लड़कियों और महिलाओं की ‘प्राइस लिस्ट’ सार्वजनिक की थी।

बताया जाता है कि इस्लामिक स्टेट के अपने मैरिज ब्यूरो हैं जो शादियों और महिलाओं के बाजार लगाते हैं। वहीं से इनकी कीमत भी तय होती है। इस्लामिक स्टेट के कमांडर इन्हें खरीदने का पहला मौका अपने फाइटर्स को देते हैं। इसके बाद अमीर विदेशी लोगों को बोली लगाने का मौका मिलता है।

कई बार हजारों डॉलर में इनकी बोली लगती है। वहीं, लड़ाकों को लिस्ट के मुताबिक ही कीमत चुकानी होती है। ऐसे में यहां पर इस तरह से महिलाओं की स्थिति बड़ी ही दयनीय बनी हुई है। तो दूसरी ओर अगर वे इस तरह से किसी के साथ जाने से मना करती हैं उन्हें जबरन जिंदा मार काट दिया जाता है।