हाल ही खबर खबर आई थी कि आईएसआईएस भारत और अमेरिका पर हमला करने की तैयारी करने में जुटा है और अब खबर है कि आतंकी संगठन ने इराक के 15 पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी और पत्रकारिता के चार छात्रों को अगवा कर लिया।

ऐसे में पिछले कई महीनों से आईएससआई एक के बाद एक आतंकी घटना को लगातार अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आतंकी ग्रुप ने लीबिया से 4 भारतीय नागरिकों को अगवा किया था, जिसमें से 2 रिहा गो गए और दो अभी तक उनके शिकंजे में है।

इराक के निनेवेह प्रांत में सुरक्षा प्रमुख मोहम्मद अल-बयाती ने बताया कि यह इस्लामिक स्टेट ने सुरक्षा अधिकारियों को अगवा करने एवं उनकी हत्या किए जाने के अपने अभियान के उन्हें मार गिराया है।

उन्होंने बताया कि 15 अधिकारियों को मोसुल में सिटी हाल के सामने एक चौराहे पर राहगीरों के बीच राइफल से गोली मार दी। इसका मकसद स्थानीय लोगों के अंदर डर पैदा करना था। इसके बाद उनका शव शहर के मुर्दाघर भेज दिया गया।

इस्लामिक स्टेट चुनाव आयोग के कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के सदस्यों को बड़े स्तर पर अगवा कर रहा है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी वफादारी जाहिर कर दी है।

इस बीच, इस्लामिक स्टेट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मोसुल के पत्रकारिता के चार छात्रों को बीते दिन की सुबह अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्रों को अगवा करने की वजह विदेशी मीडिया से सांठागांठ होना है, जिसकी भनक लगते ही आतंकी संगठन ने उन्हें अलग-अलग जिलों से अगवा कर लिया है।