दुनिया भर में अपनी दहशत फैला रहे आईएसआईएस के आतंकियों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जो एक के बाद एक भयानक घटना को अंजा दे रहे हैं और कोई भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है।

हाल ही खबर आई है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने दो लोगों को डायनामाइट से उड़ा दिया और उनका वीडियो भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पर आईएस के खिलाफ जासूसी करने का आरोप था।

आतंकियों ने दोनों को एक टूटी हुई बिल्डिंग में बंधक बनाकर विस्फोटक से उड़ा दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो इराक के अनबर प्रांत का बताया जा रहा है, हालांकि, फिलहाल लुकेशन की पुष्टि नहीं हुई है।

इस वीडियो में आतंकियों ने 22 साल के नशात मेहमूद और हैदर असद (21 साल) के हाथ-पैर बांध कर एक टूटी हुई बिल्डिंग में रखा था।

उसके बाद बिल्डिंग को डायनामाइट से उड़ा दिया। वीडियो में आतंकी दोनों संदिग्ध जासूसों के सामने डायनामाइट के फ्यूज में आग लगाते हैं।

आईएसआईएस ने वीडियो को हॉलीवुड स्पाय थ्रिलर या वीडियो गेम जैसा बनाने की कोशिश की है। साथ ही इसे ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है, ताकि ब्लास्ट को पूरा कवर किया जा सके।