इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोमवार (13 अप्रैल) को ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी का दावा करते हुए कहा कि इसे ‘खिलाफत के एक सिपाही’ ने अंजाम दिया है। आईएस ने अपने रेडियो बुलेटिन ‘अल-बयान’ में कहा, ‘‘उच्च्पर वाले ने अमेरिका में खिलाफत के एक सिपाही को नाइट क्लब तक पहुंचाया और इस हमले को अंजाम दिलवाया। उसने 100 से अधिक लोगों को मार दिया और घायल कर दिया।’ इस समूह ने सीरिया और इराक में अपनी ‘खिलाफत’ की घोषणा की है।