आईएसआईएस ने दावा किया है कि एक रूसी महिला जासूस ने उसके शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों में घुसपैठ कर ली थी तथा मौत दिए जाने से पहले तक उसने अहम जानकारी साझा कर दी जिस वजह से कई जेहादियों को जान गवांनी पड़ी। इस्लामिक स्टेट ने रूसी भाषा की अपनी पत्रिका में ‘एलवीरा कारेवा-रूसी विशेष सेवा की एजेंट’ शीर्षक वाले लेख में उस महिला के बारे में उल्लेख किया गया जिसे इस आतंकी संगठन ने रूसी जासूस बताया है।

इस लेख के हवाले से समाचार चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ ने खबर दी है कि इस महिला ने गोपनीय ढंग से कॉकसस में आईएसआईएस के बारे में सूचना साझा की। लेख में कहा गया है कि कारेवा से आईएसआईएस के ‘जांच अधिकारियों’ ने पूछताछ की लेकिन वह खुद को बेकसूर होने की बात मनाने में सफल रही।

बाद में आईएसआईएस ने सख्ती की तो इस महिला ने खुद के जासूस होने बात स्वीकार कर ली। बाद में आईएसआईएस के एक सदस्य ने उसकी हत्या कर दी। लेख में कहा गया है, ‘‘एलवीरा ने रूसी विशेष सेवा को हमारे उन भाइयों एवं बहनों के बारे में जानकारी दी जो कॉकसस प्रांत में जेहाद कर रहे हैं।’’