इस्लामिक स्टेट ने अपने उन चरमपंथियों को सार्वजनिक रूप से जिंदा जला दिया जो रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हारे थे। फॉक्स न्यूज डॉट कॉम के अनुसार मोसुल शहर के कई निवासियों ने दावा किया कि रमादी पर इराकी सुरक्षा बलों के कब्जा करने के बाद कई जेहादियों को जिंदा जलाया गया। उत्तरी इराक के एक पूर्व बाशिंदे ने कहा, ‘‘उन लोगों को एक साथ लाया गया और गोला बनाकर खड़ा किया गया। इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया।’’
Read Also: चार साल के बेटे को लेकर ISIS में शामिल होने गई फ्रांसिसी महिला, लौटकर सुनाई आपबीती
मोसुल के कई और निवासियों ने कहा कि हारे आईएस चरमपंथियों को सजा दी जा रही है और रमादी में लड़कर जान नहीं गंवाने के कारण उनको मौत के घाट उतारा जा रहा है। रमादी पर नियंत्रण हासिल करने के बाद इराक सरकार अब मोसुल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है।
पिछले साल मई महीने में आईएस ने अनबार प्रांत की राजधानी रमादी पर कब्जा कर लिया था। इराकी सुरक्षा बलों की ओर से इस शहर को फिर से अपने नियंत्रण में लेना आईएस के लिए बड़ा झटका है।
Read Also: ISIS के चंगुल से छूटे बच्चों की आपबीती: रोने तक की छूट नहीं, ट्रेनिंग से मना किया तो पैर तोड़े