इस्लामिक स्टेट के जिहादी समूह ने पूर्वी सीरिया में एक सरकारी अस्पताल पर हमला कर सत्ता समर्थक 20 सुरक्षा बलों की हत्या कर दी और मेडिकल कर्मियों को बंधक बना लिया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जिहादियों ने डी एजेर में अल-असद अस्पताल पर हमला कर दिया क्योंकि वह तेल समृद्ध शहर और इसके महत्वपूर्ण हवाई ठिकाने पर नियंत्रण करना चाहते थे।

निगरानी समूह ने कहा कि हमले से सत्ता समर्थक सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष शुरू हो गया जो अस्पताल की सुरक्षा में तैनात थे। इस क्रम में छह जिहादी मारे गए। समूह के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘अल-असद अस्पताल पर आईएस ने हमला किया जिसमें कम से कम 20 सैनिक और सहयोगी लड़ाके मारे गए।’

उन्होंने कहा कि जिहादियों ने ‘अस्पताल पर कब्जा कर लिया और मेडिकल कर्मियों को बंधक बना लिया।’ उन्होंने कहा कि लड़ाई अब भी जारी है। जिहादी समूह का डेर एजेर पर करीब 60 फीसदी कब्जा है जिसमें शहर का मध्य और उत्तरी हिस्सा भी शामिल है। इसने दक्षिण और पूर्व में सरकार नियंत्रित जिलों की घेरेबंदी कर दी है जहां करीब दो लाख नागरिक मार्च 2014 से फंसे हुए हैं।

आसपास के करीब सभी प्रांतों पर नियंत्रण रखने वाले जिहादियों ने सरकारी क्षेत्र पर लगातार हमला किया है और इस वर्ष की शुरूआत से कई इलाकों पर कब्जा कर रखा है। लेकिन शहर के दक्षिण में स्थित हवाई अड्डे पर कब्जा करने के उनके प्रयास को सैनिकों ने विफल कर रखा है।