ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर 200 के करीब मिसाइलें दाग दीं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इजरायल पर मिसाइल हमला पिछले सप्ताह हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की हत्या के साथ-साथ इस साल की शुरुआत में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में किया गया था। लेकिन बात यहीं तक नहीं है, अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 11 ऐसे नेताओं की लिस्ट बनाई है, जिन्हें टार्गेट पर रखा जाएगा।
इजरायल के किन नेताओं को निशाना बना सकता है ईरान?
ईरान का इजरायल पर हमला एक बड़ा डवलपमेंट माना जा रहा है। यह बात और ज़्यादा बढ़ सकती है अगर इजरायल अब इस हमले का जवाब दे। ईरान की मिसाइली हमले से नागरिक हताहत नहीं हुए लेकिन यह इजरायल को दिया गया एक संदेश माना जा रहा है कि ईरान किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के बाद ईरान इजरायल के नेताओं को टार्गेट बना सकता है, जिसमें उसका सबसे निशाना इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हो सकते हैं।
इसके अलावा रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी भी ईरान के निशाने पर आ सकते हैं। ईरान ने अप्रैल के महीने में भी इजरायल पर इस तरह का हमला किया था। अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं और कितना नुकसान हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसका एक सैनिक लेबनान में मारा गया है। इजरायल की ओर से किया गया यह हमला एक बड़ा हमला माना जा रहा है। फिलहाल इजरायल हमले का जवाब देगा या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता है। अमेरिका ने कहा है कि वह पूरी तरह इजरायल के साथ खड़ा है।