इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी हिस्से के एक बाजार में गुरुवार (16 फरवरी) को हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर शेयर की गई मोबाइल फोन की फुटेज में क्षत-विक्षत शव और बाया इलाके में तबाही का मंजर दिख रहा है। विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे हुआ। तीन दिनों के भीतर इराक में यह तीसरा ऐसा हमला हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में 39 लोग मारे गए और 61 घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमले इतना भयावह है कि हालात से निपटने में आपात सेवाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है तथा मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। अस्पताल के अधिकारियों ने हमले में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान: सेहवान की सूफ़ी दरगाह में विस्फोट, 30 से ज़्यादा की मौत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर गुरुवार (16 फरवरी) को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार यह धमाका सूफी रस्म ‘धमाल’ के दौरान हुआ। विस्फोट के समय दरगाह के परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे। तालुका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोइनुद्दीन सिद्दीकी के हवाले से ‘डॉन’ ने खबर दी है कि कम से कम 30 शवों और 100 से अधिक घायलों को अस्पताल लाया गया है। इलाके के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। घटनास्थल से अस्पतालों की दूरी बहुत अधिक है। सबसे निकट चिकित्सा परिसर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘बैठक में देश में पनपने वाले आतंकवाद या बाहर से अंजाम दिए जा रहे या प्रश्रय पाने वाले आतंकवाद के खात्मे का तथा देश की शांति एवं सुरक्षा पर खतरा पैदा कर रहे तत्वों को सरकार की ताकत से मिटाने का संकल्प लिया गया।’ बैठक में आतंकवाद एवं अतिवाद के भौतिक एवं वैचारिक खात्मे के संकल्प को दोहराया गया।
