मुस्लिम बहुल देश ईरान ने इस्राइल पर अजीब आरोप लगाया है। ईरान के जनरल ने कहा है कि इस्राइल, ईरान में बारिश रोकने के लिए मौसम के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान बादल चोरी होने का सामना कर रहा है। सेमी ऑफिशियल ISNA न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के ब्रिगेडियर जनरल गुलाम रेजा जलाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें ईरान में बदलते मौसम पर संदेह है। जलाली ने आगे कहा कि विदेशी हस्तक्षेप ने जलवायु परिवर्तन में भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्होंने ईरानी वैज्ञानिक द्वारा विदेशी हस्तक्षेप की पुष्टि की।
जनरल रेजा जलाली ने आगे कहा कि इस्राइल और इस क्षेत्र अन्य देश की संयुक्त टीम हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए काम करती हैं कि ईरानी आसमान में प्रवेश करने वाले बादल बारिश करने में असमर्थ हो जाए। हालांकि ईरान के मौसम विभाग के प्रमुख जलाली के बयान से समहत नहीं हैं। जलाली के मुताबिक हम बर्फवारी और बादलों की चोरी का सामना कर रहे हैं। एक सर्वे का हवाला देते हुए जलाली ने बताया कि अफगानिस्तान और भूमध्यसागरीय क्षेत्र के बीच 2,200 मीटर से ऊपर का पहाड़ी इलाका बर्फ से ढंका है, लेकिन ईरान में ऐसा नहीं है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ईरान के किसी अफसर ने विदेश पर बादल चोरी करने का आरोप लगाया हो। साल 2011 में पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने ऐसा ही बयान देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों के चलते ईरान में सूखा पड़ा हुआ है। यूरोपीय देश खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल करके बादलों को कैद कर लेते हैं।
