Seyed Abbas Araghchi: ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने रविवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले करने के लिए अमेरिका की निंदा की है। अराघची ने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और Nuclear Non-Proliferation Treaty (NPT) का गंभीर उल्लंघन बताया है।

US Attacks Iran News LIVE Updates:

ईरान-इजरायल के युद्ध में अमेरिका के कूदने के बाद 13 जून से शुरू हुई इस जंग के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। बताना होगा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फ़हान पर हमला किया है।

सईद अब्बास अराघची ने ‘X’ पर लिखा, “अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करके UN चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और NPT का गंभीर उल्लंघन किया है। इन घटनाओं के दीर्घकालिक नतीजे होंगे। ईरान के पास अपनी संप्रभुता, हित और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित हैं।”

अराघची ने वैश्विक समुदाय से इस पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य को अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाइयों को लेकर चिंतित होना चाहिए।

अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, तीन परमाणु ठिकानों पर गिराए बम

ईरान ने की जवाबी कार्रवाई

इजरायल की वायु सेना ने कहा कि ईरान की ओर से इजरायल में मिसाइलें दागी गई हैं जिसके कारण पूरे देश में सायरन बजने लगे हैं। द गार्जियन के अनुसार, लोगों ने बताया है कि उन्होंने यरुशलम और तेल अवीव में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी हैं। ईरान के ताजा हमलों में मध्य और उत्तरी इजरायल के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। इजरायल की सरकारी मीडिया ने कहा कि नेस जियोना, रिशोन लेज़ियन और हाइफ़ा को निशाना बनाया गया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी मीडिया कान ने खबर दी है कि ईरान की ओर से ताजा मिसाइल हमलों में इजराइल में कम से कम 10 स्थानों को निशाना बनाया गया है।

अमेरिका के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया। नेतन्याहू ने कहा है कि अमेरिका ने वह किया है जो धरती पर कोई दूसरा देश नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “बधाई राष्ट्रपति ट्रंप। ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक फैसला इतिहास बदल देगा।”

यह भी पढ़ें- ‘फ्यूचर में होंगे और बड़े हमले’