ईरान के नेता अयातुल्ला खमेनी अमेरिका को चेतावनी दी है। एक वीडियो में भाषण देते हुए खमेनी कहते हैं, “हम युद्ध का न तो स्वागत करते हैं और न ही शुरुआत करते हैं। उन्हें जान लेना चाहिए कि कोई भी युद्ध शुरू हुआ तो जो इसमें हार अमेरीका की होगी।”
‘अगर जंग हुई तो’ शीर्षक से यूट्यूब पर जारी 1.43 मिनट के वीडियो की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान से होती है। अपने इस बयान में ओबामा ईरान को तबाह करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इसके बाद व्हाइट हाउस नजर आता है और इसी के साथ ही ईरान के नेता खमेनी की आवाज सुनाई देती है। इसमें खमेनी कहते हैं, एक ‘अमरीकी नेता का दावा है कि वह ईरान को तबाह कर सकता है। हमारे पुरखे इस तरह की धमकियों को घमंड कहते हैं।’ इसके बाद ईरानी की सैन्य ताकत को वीडियो के जरिए दिखाया गया है। जिसमें ईरानी मिसाइलें अमरीकी युद्धपोतों को नष्ट करती दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि ईरान ने कुछ दिन पहले ही इजरायल को अगले 25 साल में मिटा देने की धमकी दी थी।