ईरान ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। तेहरान की न्यूज एजेंसी ने सोमवार को लिखा है कि जनरल अली अब्दोल्लाही डेप्यूटी आर्मी चीफ हेडक्वाटर्स ने बताया है कि ईरान ने 2 हजार किलोमीटर की रेंज की मिसाइल का दो हफ्ते पहले परीक्षण किया है। ईरान की विश्व शक्तियों के साथ परमाणु शक्ति को लेकर जो समझौता हुआ था। ईरान का कहना है कि यह परीक्षण उन समझौतों का उल्लंघन नहीं करता है। इस प्ररीक्षण से सम्भवत: ईरान यह जताना चाहता है कि परमाणु समझौते के बावजूद वो अपना बैलिस्टिक प्रोग्राम को जारी रखे हुए है।

इससे पहले ईरान ने मार्च में दो बैलिस्टिक मिसाइल लांच की थी। जिसमें से एक पर उसने इजराइल को खत्म करने की बात लिखकर परीक्षण किया था। जिसके बाद इजरायल ने उस परीक्षण का विरोध किया था।