Hezbollah Leader Hassan Nasrallah: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हलचल तेज हो गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। इसी बीच, अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने ताजा बयान जारी किया है। क्षेत्र की सभी प्रतिरोधी ताकतें हिजबुल्लाह के साथ खड़ी हैं और उसका समर्थन करती हैं।

अयातुल्ला खामनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जायोनी शासन पर शासन करने वाले आतंकवादी गिरोह ने गाजा में अपने 1 साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है और यह नहीं समझता कि महिलाओं, बच्चों और नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध के मजबूत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है या उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अब वे लेबनान में भी उसी बेतुकी नीति का परीक्षण कर रहे हैं।

कब्जा करने वाली नेताओं की नीतियां पागलपन भरी- खामनेई

खामनेई ने आगे कहा कि एक तरफ, लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर उग्र जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी तरफ इसने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं। जायोनी अपराधियों को यह जानना आवश्यक है कि वे इतने कमजोर हैं कि वे लेबनान के हिजबुल्लाह के ठोस ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते। क्षेत्र की सभी प्रतिरोधी ताकतें हिजबुल्लाह के साथ खड़ी हैं और उसका समर्थन करती हैं।

कौन था हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह? इजरायल ने बनाया निशाना

इजरायली सेना ने किया दावा

इजरायली सेना ने शनिवार को दावा किया है कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को ढेर कर दिया है। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्लाह का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में अपने हेडक्वार्टर में मीटिंग कर रहा था, तभी सटीक हवाई हमला किया गया था। हिजबुल्लाह के दक्षिण मोर्चे के कमांडर अली कार्की और उसके अन्य कमांडर भी मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में अस्पतालों को खाली करने का आदेश दिया है। उन्हें आशंका है कि आगे और भी ज्यादा स्थिति खराब हो सकती है। बता दें कि लेबनान पर इजरायली बमबारी में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लगभग 118,000 लोग विस्थापित हुए हैं।