ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दस अमेरिकी नाविकों और उनकी गश्ती नौकाओं को छोड़ दिया, क्योंकि जांच में पाया गया कि वे गैरइरादतन ईरानी जलक्षेत्र में प्रवेश कर गये थे। सरकारी टेलीविजन ने बल के बयान के हवाले से कहा, ‘‘यह पता चला कि हिरासत में लिए गए अमेरिकी मरीन गैरइरादतन ईरानी जलक्षेत्र में प्रवेश कर गये थे। उनकी माफी के बाद उन्हें खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में छोड़ दिया गया है।’’
नौ पुरुष और एक महिला सहित हिरासत में लिए गए दस नाविकों की पहली तस्वीर प्रकाशित होने के तुरंत बाद यह घोषणा की गई। सरकारी टेलीविजन ने दो नौकाओं की तस्वीरें भी दिखार्इं। नाविकों की रिहाई से ठीक पहले, बल के कमांडर एडमिरल अली फदवी ने कहा था कि वह अमेरिकी नाविकों को रिहा करने के लिए अंतिम आदेश का इंतजार कर रहे हैं।