Iran Protests News LIVE Updates: ईरान में सड़कों पर हो रहा विरोध प्रदर्शन अब उग्र रूप ले चुका है। देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ समाचार एजेंसी ने मृतकों की संख्या बताई है। एजेंसी ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 2,300 गिरफ्तारियां हुई हैं। गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। देश के 50 से ज्यादा शहरों तक हिंसा फैल चुकी है और कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खामेनेई सरकार ने पूरे ईरान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एयरस्पेस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ईरान के हालात पर अमेरिका की भी कड़ी नजर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक कहा है कि अगर ईरान में गोली चलती है और किसी भी मासूम की जान जाती है, तो अमेरिका की ओर से कड़ा जवाब दिया जाएगा। ईरान में हो रहे प्रदर्शन से जुड़ी हर बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-

Live Updates
10:23 (IST) 10 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: खामेनेई का बड़ा आरोप

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को एक टीवी पर प्रसारित भाषण में प्रदर्शनकारियों की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी “किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं।

10:21 (IST) 10 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: ट्रंप की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “बेहतर होगा कि आप गोलीबारी शुरू न करें, क्योंकि अगर आपने शुरू की तो हम भी गोली चलाएंगे।”

10:19 (IST) 10 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: क्यों हो रहे ईरान में प्रदर्शन?

ईरान में 28 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। इन प्रदर्शनों की मुख्य वजह आर्थिक संकट और गिरती हुई मुद्रा है। शुरुआत में प्रदर्शन खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और महंगाई जैसे मुद्दों तक सीमित थे, लेकिन धीरे-धीरे ये सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गए।

10:18 (IST) 10 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: ट्रंप को उठा लो, ईरान के अधिकारी का सुझाव

ईरान के एक अधिकारी हसन रहीमपुर अज़ग़ादी ने ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर वॉशिंगटन के रुख के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पकड़ने का सुझाव दिया है।

10:15 (IST) 10 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: ट्रंप की खुली धमकी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली धमकी दी है, जोर देकर बोला है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर हमले नही रुके तो उस जगह वार किया जाएगा जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा।

22:59 (IST) 9 Jan 2026

ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हुई

ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। समाचार एजेंसी एपी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ समाचार एजेंसी ने मृतकों की संख्या बताई है। एजेंसी ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 2,300 गिरफ्तारियां हुई हैं।

20:32 (IST) 9 Jan 2026

‘अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ खून से सने हैं’, खामेनेई बोले- अहंकारी ट्रंप को सत्ता से बेदखल किया जाएगा

Khamenei Speech: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दो हफ्ते से चल रहे विरोध-प्रदर्शनों पर शुक्रवार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य किसी भी दबाव के आगे पीछे नहीं झुकेगा। खामेनेई ने आरोप लगाया कि ये प्रदर्शन विदेशी ताकतों के समर्थन से कराए जा रहे हैं, जिनका मकसद देश को अस्थिर करना है।

‘अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ खून से सने हैं’, खामेनेई बोले- अहंकारी ट्रंप को सत्ता से बेदखल किया जाएगा
15:41 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: खामेनेई का ट्रंप पर निशाना

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने राष्ट्रपति ट्रंप निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ एक हज़ार से ज़्यादा ईरानियों के खून से रंगे हुए हैं।

12:51 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: ईरान की सरकारी मीडिया का बड़ा दावा

ईरान की सरकारी मीडिया ने देश में भड़की हिंसा के लिए अमेरिका के एंजेट्स को पूरी तरह जिम्मेदार बता दिया है। ये भी बताया गया है कि इस विरोध प्रदर्शन में आम लोगों की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

12:46 (IST) 9 Jan 2026
Iran Protests News LIVE: मस्जिद में आग

बीबीसी द्वारा सत्यापित वीडियो फुटेज में ईरान की राजधानी तेहरान में मस्जिद में आग लगा दी गई है। ये तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं, जब सरकार विरोध प्रदर्शन पूरे देश में तेज हो गया है।

11:12 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: सड़कों पर उतरे युवा

मौजूदा दौर के विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई ज्यादातर युवा पुरुष कर रहे हैं। यह स्थिति 2022–23 के आंदोलन से अलग है, जब प्रदर्शन की अगली पंक्ति में महिलाएं और लड़कियां थीं।

10:19 (IST) 9 Jan 2026
Iran Protests News LIVE: ट्रंप की धमकी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की खामेनेई सरकार को धमकी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलेगी तो अमेरिका जरूर हमला करेगा।

10:18 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: प्रदर्शन में कितने लोगों की मौत?

अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान में हुई हिंसा में अब तक कम से कम 42 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2270 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं।

10:17 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: हाई अलर्ट पर ईरान

खामनेई सरकार ने पूरे ईरान में हाई अलर्ट कर दिया है। ईरान ने एक नॉटेम जारी कर एयर स्पेस पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

10:17 (IST) 9 Jan 2026

Iran Protests News LIVE: 50 शहरों में प्रदर्शन

ईरान के कम से कम 50 शहरों में बड़े पैमाने पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें काट दी। इस पर लोग और उग्र हो गए और खामेनेई सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।

10:16 (IST) 9 Jan 2026
Iran Protests News LIVE: ईरान में हालात बेकाबू

अत्यधिक महंगाई के खिलाफ के ईरान में हो रहा प्रदर्शन गुरुवार रात तेज हो गया। ईरान से निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने लोगों से सड़कों पर आने की अपील की। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ सड़कों पर आ गए और रैलियां निकाली।