Ibrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर आज अचानक एक बड़े हादसे के शिकार हो गया है, जिसके चलते पूरे मुल्क में हड़कंप मच गया है। रईसी के काफिले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक उसमें कुल तीन हेलीकॉप्टर थे। ईरानी न्यूज एजेंसियों के मुताबिक राष्ट्रपति रईसी पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन परेशानी की बात यह है कि अभी तक उनसे रेस्कयू टीम का संपर्क नहीं हो पाया है।

ईरानी टीवी चैनल से बातचीत में सांसद मोहम्मद रजा मीर ताज ने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर नहीं मिला है और न ही उनसे संपर्क हो पाया है। फिलहाल राष्ट्रपति और वित्तमंत्री लापता है।

कहां हुआ ये हादसा

जानकारी के मुताबिक रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे और यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान की सीमा के पास स्थिति जोल्फा इलाके के पास हुआ है।

बांध के उद्घाटन के लिए अजरबैजान गए थे ईरानी

रिपोर्ट्स के अनुसार रईसी रविवार को सुबह जल्दी ही अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में गए थे। यह दोनों देशों के द्वारा अरास नदी पर बनाया तीसरा बांध है।

बता दें कि 63 साल के ईरानी राष्ट्र्पति एक कट्टरपंथी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वह ईरानी न्याय पालिका वर्षीय रईसी एक कट्टरपंथी हैं, जो कि ईरान की न्यायपालिका का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शिष्य के रूप में देखा जाता है। बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति के काफिले के हेलीकॉप्टर की मजबूरी में हाई लैंडिंग करानी पड़ी थी।

2021 में जीता था राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि रईसी ने 2021 का ईरान का राष्ट्रपति चुनाव का जीता था। 1988 में खूनी-इराक युद्ध में हजारों राजनीतिक कैदियों को सामूहिक फांसी में शामिल होने के कारण रईसी पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया था।