इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद माना जा रहा था कि जल्द ही इजरायल पलटवार कर सकता है। हालांकि उसका पूरा प्लान लीक हो गया। इसके बाद नए सिरे से पूरा प्लानिंग की जा रही है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से होने वाले किसी भी हमले का जबाव देने के लिए ईरान ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।

1 अक्टूबर को ईरान ने किया था हमला

बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान की ओर से इजरायल पर बड़ा हमला किया गया था। इस साथ 200 मिसाइलों से इजरायल को टारगेट किया गया था। इसके बाद कई ड्रोन हमले भी किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि इजरायल ने उस पर 1 अक्टूबर को किए गए अटैक के जवाब में हमला किया तो क्या ऐक्शन लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ही 4 अधिकारियों का कहना है कि अयातुल्लाह खामेनेई ने सेना को तैयारी करने को कहा है। उन्होंने सेना से कहा है कि वह संभावित स्थितियों के लिए तैयार रहे।

फिलहाल इजरायल गाजा और लेबनान में हमले कर रहा है। उसका पूरा ध्यान इन इलाकों में छिपे विद्रोहियों को ठिकाने लगाने पर है। हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि इजरायल हमले का बदला जरूर लेगा। इसी युद्ध की आशंका से अमेरिका को भी चिंता है। अगर युद्ध होता है तो इसका असर तेल की सप्लाई पर पड़ सकता है। अब सूत्रों का कहना है कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों को तैनात कर चुका है। किसी भी प्रकार के हमले का जवाब देने के लिए एक हजार मिसाइलें तैयार हैं।

नेतन्याहू ने दी थी धमकी

ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस हमले का हर हाल में बदला लिया जाएगा। इसी के बाद से इजरायल हमले का प्लान तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि इजरायल संवेदनशील इलाकों के अलावा, सैन्य और परमाणु ठिकानों को भी शिकार बना सकता है।