Iran-Israel War: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष चल रहा है। रविवार के शुरुआती घंटों में इजरायल पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसके बाद आज इजराइल ने ईरान पर पलटवार किया है। अमेरिकी मीडिया की तरफ से इस तरह का दावा किया गया है। ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है। हालांकि, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। गौर करने वाली बात यह है कि इस्फहान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद हैं। एक अमेरिकी अधिकारी की तरफ से कहा गया कि इजराइल की मिसाइलों ने ईरान पर अटैक किया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह मिसाइलें ईराक या सीरिया तक भी पहुंची हैं या नहीं। इस्फहान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाके सुने गए हैं। पश्चिमी ईरान में कर्शियल फ्लाइट्स को शुक्रवार सुबह से ही डावयर्ट किया जा रहा है।
इजराइल ने ईरान पर पर अटैक कर दिया। इजराइल ने यह कदम ईरान की तरफ से किए गए हमलों के बाद उठाया है। इससे जुड़ी तमाम अपतडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Iran-Israel War LIVE Updates: ओमान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस्फ़हान पर "इजरायली हमले" की निंदा की और कहा कि ओमान भी क्षेत्र में इजरायल के बार-बार किए गए सैन्य हमलों की निंदा करता है। खाड़ी देश लंबे समय से ईरान और पश्चिमी देशों के बीच मध्यस्थता करता रहा है।
Iran-Israel War LIVE Updates: मॉस्को के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस ने इजरायल को साफ कर दिया है कि ईरान तनाव नहीं बढ़ाना चाहता है। लावरोव ने कहा कि रूस और ईरान के नेतृत्व, हमारे प्रतिनिधियों और इजरायलियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। हमने इन बातचीत में इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है, हमने इजरायलियों से कहा है कि ईरान तनाव नहीं बढ़ाना चाहता है।
Iran-Israel War LIVE Updates: सात विदेश मंत्रियों के समूह ने शुक्रवार को इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी और दोनों पक्षों से संघर्ष को बढ़ने से बचने का आग्रह किया। औद्योगिक देशों के मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने वाले इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि आज तीन दिवसीय बैठक का एजेंडा बदल दिया गया।
Iran-Israel War LIVE Updates: ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर चीन का भी बयान सामने आया है। चीन की तरफ से कहा गया कि हमें घटना की जानकारी मिली है। हम यही कहेंगे, कि किसी भी तरह के आपसी तनाव से बचने की जरूरत है।
Iran-Israel War LIVE Updates: इजरायली विपक्षी नेता यायर लैपिड ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर बेन-ग्विर की आलोचना की है। इसमें कहा गया कि ईरान पर संदिग्ध इजरायली हमला कमजोर था। लैपिड ने कहा कि रक्षा कैबिनेट में किसी मंत्री ने पहले कभी देश की सुरक्षा, इसकी छवि और इसकी अंतरराष्ट्रीय स्थिति को इतना नुकसान नहीं पहुंचाया। बेन गैबिर तेहरान से वाशिंगटन तक इज़राइल का मजाक उड़ाने और उसे शर्मिंदा करने में कामयाब रहे।
Iran-Israel War LIVE Updates: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य पूर्व में शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है। यह बयान इजरायल द्वारा ईरान पर जवाबी हमला करने की खबरों के बाद आया है। हम यही चाहते हैं कि सभी जगह शांति कायम रह सके।
Iran-Israel War LIVE Updates: जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने मध्य पूर्व की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और तनाव बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा की। योशिमासा हयाशी ने कहा कि जापान मध्य पूर्व की स्थिति के बारे में गहराई से चिंतित है और स्थिति को बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि जापान स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए सभी आवश्यक राजनयिक प्रयास करना जारी रखेगा।
Iran-Israel War LIVE Updates: यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ईरान, इजराइल और उनके सहयोगियों से मध्य पूर्व में तनाव न बढ़ाने का आह्वान किया। क्योंकि सूत्रों ने कहा कि इज़राइल ने शुक्रवार को ईरानी धरती पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सभी पक्ष आगे की कार्रवाई से बचें।
Iran-Israel War LIVE Updates: इस्फहान शहर के पास सुने गए विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह तनाव को और बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि किसी भी तरह के तनाव को बढ़ाने वाली कार्रवाई का हम विरोध करते हैं।
Iran-Israel War LIVE Updates: इजराइल ने ईरान पर आज सुबह कई मिसाइल दाग दी है। इसके बाद फ्रांस के उप विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट ने कहा कि हम मध्य पूर्व में तनाव करने का आह्वान करते हैं। दोनों देश संयम बरतें।
Iran-Israel War LIVE Updates: ईरानी धरती पर इजराइल के हमले की रिपोर्टों पर ब्रिटेन के कार्य और पेंशन सचिव मेल स्ट्राइड ने कहा कि हमे इस समय मामले की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन मेरी आशा है कि जो कुछ भी हुआ है वह इस तरह का है जहां अब तनाव कम किया जा सकता है। आगे बढ़ना का एकमात्र रास्ता बातचीत के जरिये ही होना चाहिए।
Iran-Israel War LIVE Updates: इजराइल में अमेरिकी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है। इजराइल द्वारा ईरान के अंदर जवाबी हमला करने की रिपोर्टों के बाद अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तेल अवीव (हर्ज़लिया, नेतन्या और यहां तक कि येहुदा सहित), येरुशलम और बेर्शेवा के बाहर यात्रा करने के लिए मनाही की गई है।
Iran-Israel War LIVE Updates: एक ईरानी वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने कहा कि ईरानी शहर इस्फहान के पास सुना गया एक जोरदार विस्फोट रक्षा प्रणाली की वजह से हुआ था। इसमें किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
Iran-Israel War LIVE Updates: ईरान ने इस्फहान प्रांत में एक सैन्य एयरपोर्ट पर हुई विस्फोट के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान के दो प्रमुख एयरपोर्ट, मेहराबाद एयरपोर्ट और इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें आज निलंबित होने के बाद फिर से शुरू हो गई हैं।
Iran-Israel War LIVE Updates: इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमला कर दिया है। इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इजराइल की ईरान पर कार्रवाई का असर आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट हुई है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया। Sensex आज 489 अंक गिरकर 71,999.65 पर खुला और करीब 600 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 21,788.25 पर कारोबार कर रहा है।
Iran-Israel War LIVE Updates: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर कहा कि हमलों के बाद हवाई क्षेत्र बंद हो सकता है। उड़ानें रद्द हो सकती हैं और रूट डायवर्ट हो सकते हैं और दूसरे तरीके की परेशानियां भी सामने आ सकती हैं। इसलिए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं।
Iran-Israel War LIVE Updates: ईरान की तरफ से कहा गया है कि उसने कई ड्रोनों को मार गिराया है। इस्फहान के पास विस्फोटों के बाद देश पर कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है। देश की वायु रक्षा प्रणाली के द्वारा कई ड्रोनों को मार गिराया गया है।
Iran-Israel War LIVE Updates: मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, ईरान के एक अधिकारी ने कहा कि सीरिया में सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर विस्फोट किए गए हैं। हमलों में आद्रा और अल-थाला सैन्य हवाई अड्डे और दक्षिणी सीरिया में आद्रा शहर और करफा गांव के बीच स्थित एक रडार बटालियन पर हमला किया गया है। इस बीच, इराक में बाबेल के अल-इमाम इलाके में विस्फोट की सूचना मिली है।
ईरान और सीरिया में विस्फोटों और हमलों की रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर इजराइल की सेना ने शुक्रवार को बताया कि इस समय हमारे पास कोई टिप्पणी नहीं है। सेना ने अलग से यह भी घोषणा की कि लेबनान की सीमा पर उत्तरी इजराइल में सायरन बजाया गया।