ईरान ने सऊदी अरब के दूतावास में तोड़फोड़ की घटना को रोकने में नाकाम रहने पर एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है। दूतावास में हमले के बाद सुन्नी शासित देश ने ईरान से राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। बर्खास्त अधिकारी सफर अली बारातलोउ को उनके पद से हटाने पर पहले से ही विचार किया जा रहा था। इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा कि दूतावास में जो भी हुआ, उससे आंखें नहीं मूंदी जा सकतीं। रियाद में एक शिया धर्मगुरु को मौत की सजा दिए जाने से नाराज लोगों ने ईरान में सऊदी अरब के मिशन पर हमला किया था।

आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि सऊदी दूतावास पर हमले के संबंध में शुरुआती जांच के बाद नाकामी हाथ लगी है। मंत्रालय ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छोटी से छोटी नाकामी और उन वजहों की अनदेखी नहीं की जा सकती जिसके कारण यह घटना हुई। हमले के सिलसिले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।