ईरान ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कबूल किया है कि यूक्रेन का विमान उसकी गलती से हादसे का शिकार हुआ। ईरानी सेना ने कहा है, “यह हमारी मानवीय चूक थी, जिसके चलते बोइंग प्लेन क्रैश हो गया था।” बता दें कि बुधवार (8 जनवरी 2020) को ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा हादसा हुआ था। ईरान की राजधानी तेहरान से विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गया था। प्लेन में तब 176 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी नहीं बचा।
हालांकि, ईरान के कबूलनाम से ऐन पहले चार देशों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्लेन मिसाइल हमले की वजह से हादसे का शिकार हुआ था। शनिवार (11 जनवरी, 2020) को समाचार एजेंसी Associated Press ने यह जानकारी दी। ईरान के सरकारी टीवी ने सेना के हवाले से दी गई जानकारी के आधार पर बताया कि ईरान ने जान-बूझकर यूक्रेन का विमान नहीं गिराया था। यह महज एक मानवीय चूक थी।
ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्वीट कर विमान हादसे पर दुख जताया और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा कि ‘दुखी करने वाला दिन। आर्मी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमेरिका के हमले के वक्त मानवीय भूल की वजह से हादसा हुआ।’
ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने बताया है कि आर्म्ड फोर्सेस घटना की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद घटना के दोषियों को सजा दी जाएगी। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान अपनी गलती पर शर्मिंदा है। हमारी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं।
ब्रिटेन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों ने एक बयान जारी कर कहा था कि खूफिया सूचनाएं बताती हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा था। दबाव बढ़ने पर ईरान ने बोइंग और विमान में सवार देशों के नागरिकों की सरकारों को जांच के लिए आमंत्रित भी किया था। हालांकि अब ईरान ने खुद ही हमले की बात स्वीकार कर ली है।
बता दें कि बोइंग 737-800 विमान उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही तेहरान के इमाम खोमैनी एयरपोर्ट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी। मृतकों में कनाडा के 63, ईरान के 82, यूक्रेन के 11, स्वीडन और जर्मनी-ब्रिटेन के 3-3 नागरिक मारे गए थे।