कम्यूटर प्रोग्रामर से आतंकवाद की दुनिया में कदम रखकर खूंखार आतंकी बन चुका जिहादी जॉन एक वीडियो में यह धमकी देते दिखाई दिया है कि वह ब्रिटेन लौटकर लोगों के सिर कलम करेगा।
समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट के अनुसार इस एक मिनट और 17 सेकेंड के वीडियो में जिहादी जान काला टोप पहने हुए है और पहली बार उसका चेहरा ढंका हुआ है।
आतंकवाद के मामले में नाम आने के बाद से वह छिपा हुआ है। कुवैत में पैदा हुए जिहादी जॉन का नाम 27 साल की उम्र में सामने आया था और उसका असली नाम मोहम्मद इमवजी है। वह लंदन में रहता था।
इस वीडियो में वह यह कहता हुआ दिख रहा है कि वह आईएसआईएस के खलीफा के साथ ब्रिटेन लौटेगा और गैर मुस्लिमों की हत्या करेगा। अखबार का कहना है कि यह वीडियो दो महीने पहले का है जो सीरिया में शूट किया गया है।
वीडियो में जिहादी जॉन कहता है, मैं मोहम्मद इमवजी हूं। मैं खलीफा के साथ जल्द ब्रिटेन जाउंगा। हम काफिरों को मारेंगे, मैं सिर कलम करूंगा।
अतीत में भी वह ऐसे वीडियो और ऑडियो जारी करके पश्चिमी देशों और उनके अरब साझेदारों को धमकी दे चुका है। उसने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी।