पश्चिमी इंडोनेशिया के तट के निकट रविवार (21 अगस्त) को एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार 10 व्यक्तियों की मौत हो गई। नौसेना अधिकारी ने बताया कि डूबने वालों की तलाश की जा रही है, लेकिन पांच लोग अभी भी लापता हैं। नौसेना के प्रवक्ता ईदी सुकिप्तो ने एएफपी को बताया कि पूर्वी सुमात्रा से उत्तर रिआऊ द्वीपसमूह के तटीय शहर तानजुंग पिनांग से एक छोटी नाव 17 व्यक्तियों को लेकर जा रही थी, कि तभी उन्हें खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 12 व्यक्तियों को खोज लिया गया है, लेकिन उनमें से 10 व्यक्तियों की पहले की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायल व्यक्तियों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। सुकिप्तो ने बताया कि नौसेना की एक नाव अब भी पांच लापता लोगों की तलाश कर रही है।