USA News: अमेरिका में अवैध तरीके से गए एक 21 साल के भारतीय ट्रक ड्राइवर ने साउथ कैलिफोर्निया ने नशे में धुत हालत में एक भीषण हादसे को अंजाम दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। ड्राइवर का नाम जशनप्रीत सिंह बताया जा रहा है। एक्सीडेंट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जशनप्रीत को सैन बर्नार्डिनो काउंटी के एक फ्रीवे पर धीमी गति से चल रहे ट्रैफ़िक में अपने बड़े ट्रक को टक्कर मारने और फिर नशे की हालत में लोगों की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
2022 में हुई थी मुठभेड़
जश्नप्रीत सिंह ने कथित तौर पर 2022 में दक्षिणी अमेरिका का बॉर्डर पार किया था और 2022 में कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में बॉर्डर पैट्रोल एजेंटों के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी, लेकिन उन्हें हिरासत के विकल्प नीति के तहत बिडेन प्रशासन द्वारा देश के अंदरूनी हिस्सों में छोड़ दिया गया था, जहां अवैध प्रवासियों को सुनवाई लंबित रहने तक किया रखा जाता था।
डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई घटना
बता दें कि इस खौफनाक दुर्घटना का मंजर जशनप्रीत सिंह के ट्रक में लगे कैमरे (डैशकैम) में कैद हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे यह बड़ी सी ट्रक एक SUV से टकरा गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
ड्रग्स के नशे में धुत था आरोपी
इस दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों की अभी तक सार्वजनिक रूप से पहचान नहीं की गई है। घायलों में खुद जशनप्रीत सिंह और एक मैकेनिक शामिल है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि जशनप्रीत सिंह ने ट्रैफिक जाम में फंसने से पहले कभी ब्रेक मारा ही नहीं, क्योंकि वह नशे में था। पुलिस ने कहा कि टेस्ट में पाया गया कि वह ड्रग्स के नशे में था।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया ‘अच्छा दोस्त’