Indian student Charanpreet Singh: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 23 साल के भारतीय युवक पर न सिर्फ नस्लीय टिप्पणियां की गई बल्कि उसे मारा-पीटा भी गया और ऐसा सिर्फ पार्किंग विवाद के चलते हुआ। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की तलाश चल रही है।

चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ 19 जुलाई को शहर में लाइट शो देखने गए थे, तब रात लगभग 9.22 बजे किंटोर एवेन्यू के पास यह हमला हुआ। दंपति ने अपनी कार को पार्क किया ही था कि पांच लोगों के एक गुट ने उन्हें घेर लिया। चरणप्रीत सिंह ने 9News को बताया, घटना पार्किंग को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई थी लेकिन यह अपराध तक पहुंच गई।

चरणप्रीत सिंह ने 9NEWS को बताया कि कुछ लोग उनकी गाड़ी के पास आए, नस्लीय टिप्पणियां की, हमला किया जिससे वह बेहोश हो गए। चरनप्रीत सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें गालियां दी और मुक्के मारे।

ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जनरल को कहा- ‘कूड़े का ढेर’

…अपना रंग नहीं बदल सकते

हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि चरणप्रीत सिंह के दिमाग में चोट आई और चेहरे की हड्डियां भी टूट गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 9NEWS के मुताबिक, चरणप्रीत सिंह ने कहा, ‘जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो ऐसा लगता है कि आपको वापस चले जाना चाहिए, आप अपने शरीर में कुछ भी बदल सकते हैं लेकिन अपना रंग नहीं बदल सकते।’

दक्षिण आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीटर मालिनौस्कास ने कहा हमारे राज्य में नस्लीय हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

31,000 फर्जी पर्चे लिखे, मरीजों का यौन शोषण किया… 

इस मामले में पुलिस ने एनफ़ील्ड निवासी 20 साल के शख्स को रविवार को गिरफ़्तार किया है। उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। 9NEWS की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उन अन्य लोगों की खोज कर रही है जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से चले गए थे।

प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी

इस हमले से एडिलेड के भारतीय समुदाय में नाराजगी है और पूरे ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों और प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर चरणप्रीत सिंह के समर्थन में काफी लोग सामने आए हैं और उन्होंने नस्लीय हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

चीन का इंजीनियर, चुरा डालीं अमेरिका की सीक्रेट फाइल्स; मिसाइल टेक्नोलॉजी भी हुई लीक