Iran-Israel War: मध्य पूर्व में दो क्षेत्रीय शक्तियों इजरायल और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच ईरान में भारत के दूतावास ने रविवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही ईरान में वर्तमान में भारतीय नागरिकों के संपर्क में रहने के लिए एक टेलीग्राम लिंक बनाया।

एक्स पर कई पोस्टों में दूतावास ने बताया कि टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो ईरान में हैं। दूतावास ने कहा कि ईरान में भारतीयों से अनुरोध है कि वे भारतीय दूतावास से स्थिति पर अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम लिंक से जुड़ें।

पोस्ट में कहा गया है कि हम ईरान में सभी से अनुरोध करते हैं कि दूतावास से स्थिति पर अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम लिंक से जुड़ें। कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं।

दूतावास ने ईरान में भारतीयों को ईरान में सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने और अपडेट के लिए दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करने की सलाह दी। इसने संचार के लिए कई संपर्क नंबर साझा किए।

इससे पहले शुक्रवार को दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सलाह दी थी कि वे ईरान पर इजरायल के हमले के बीच सतर्क रहें।

‘लगभग 50 फाइटर जेट का इस्तेमाल, 80 ठिकानों पर हमला’, IDF ने हमलों का विवरण जारी किया

एक्स पर एक पोस्ट में दूतावास ने कहा, ‘ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।’

बता दें, इजरायल ने ईरानी सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले किए। जिसे उसने “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” नाम दिया। जवाब में, ईरान ने इजराइल के शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। वहीं, ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। पढ़ें…पूरी खबर।