एक भारतीय-अमेरिकी शिक्षक को अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक किशोर छात्र के साथ यौन संबंध बनाने और इसके लिए उसे पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय अखबार डेली जर्नल की खबर के मुताबिक गुरूवार को 24 वर्षीय मिहिरभाई पटेल को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन 250 डॉलर का बॉन्ड जमा करने पर रिहा कर दिया गया।

पटेल पर दो अवसरों पर एक किशोर छात्र के साथ यौन संबंध बनाने और उसे क्रमश: 150 डॉलर और 200 डॉलर देने का आरोप था। उसने यह संबंध एक बार एक मोटेल में और एक बार एक रिश्तेदार के घर पर बनाए थे।

हालांकि पटेल पर नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप नहीं लगाए गए क्योंकि किशोर की उम्र 16 से 18 साल के बीच थी। इंडियाना राज्य के कानून के अनुसार 16 साल से उपर के किशोर को अपनी मर्जी से यौन संबंध बनाने की आजादी है।