Suicide Attack In Waziristan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान इलाके में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को दोषी ठहराने की पाकिस्तान की कोशिशों को नई दिल्ली ने शनिवार रात सिरे से खारिज कर दिया। अब इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है और पाकिस्तानी सेना के दावों को घृणास्पद बताकर खारिज कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, ‘हमने पाकिस्तानी सेना का एक आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान पर हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। हम इस बयान को पूरी अवमानना ​​के साथ खारिज करते हैं।’ बता दें कि शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक पाकिस्तानी सैन्य काफिले में विस्फोटकों से लदी गाड़ी घुसा दी। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 13 सैनिक मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए।

सेना के बयान में कहा गया कि इस दुखद और बर्बर घटना में दो बच्चों और एक महिला सहित तीन निर्दोष नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद पाकिस्तान की सेना ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इसमें 14 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया। अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया है कि जवाबी हमले में किस समूह को निशाना बनाया गया और किसी भी संगठन ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमले पर क्या कहा?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने ऑफिस से जारी बयान में हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया। एक स्थानीय एडमिनिस्ट्रेटर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यह बहुत बड़ा धमाका था। उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने दूर से धुएं के घने गुबार देखे। एक स्थानीय शख्स ने बताया कि विस्फोट से खिड़कियां टूट गईं और आस-पास की कुछ छतें गिर गईं। पाकिस्तानी अधिकारी नियमित रूप से आतंकियों पर अफगानिस्तान के अंदर मौजूद ठिकानों से काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। इस आरोप को काबुल नकारता रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकवाद एक घरेलू मुद्दा है।

इस क्षेत्र में सबसे एक्टिव ग्रुप में से एक पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान है। हालांकि शनिवार के हमले में टीटीपी के पिछले अभियानों की झलक मिलती है, लेकिन ग्रुप ने सार्वजनिक तौर पर बमबारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका